फुटबाॅल मैच के दौरान चले लात घुसे: केरल की लोकल लीग में दो अफ्रीकी प्लेयर्स आपस में भिड़े, फैंस ने भी की लड़ाई, देखें VIDEO
- Hindi News
- Sports
- Kerala (Calicut) Football Match Video; Two African Players Clashed | Kerala News
कालीकट6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केरल के कालीकट में शनिवार रात लोकल फूटबाॅल टूर्नामेंट में दो अफ्रीकी प्लेयर्स आपस में भीड़ गए। दोनों के बीच लात घूंसे चले। इसके बाद दोनों टीमों ने भी आपस में लड़ाई शुरू कर दी। टीमों को देख फैंस भी मैदान में घुस गए और लड़ाई करने लगे।
सेमीफाइनल मैच के दौरान हुई घटना
कालीकट में दो टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला जा रहा था। इसमें रेफरी के निर्णय को लेकर दोनों टीमों के खिलाडियों के बीच धक्का मुक्की हो गई। रॉयल ट्रैवल्स कोझिकोड और सुपर स्टूडियो मलप्पुरम के दो अफ्रीकी खिलाड़ी एक दूसरे के ऊपर लात घूंसे चलाने लगे। लड़ाई तक मैच 1-1 से बराबरी पर था।
रात में होता लोकल टूर्नामेंट
केरल का मालाबार एरिया फुटबॉल के प्रति प्रेम के लिए जाना जाता है। यहां सेवेंस फुटबॉल टूर्नामेंट खेला जाता है। इसमें एक टीम में 7 प्लेयर्स खेलते है। खिलाडी केरल के अलावा अफ्रीकी देशों से भी लाए जाते है। रात को होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर वहां के लोगो में बहुत उत्साह रहता है। इसके बाद दोनों टीमें आपस में भीड़ गई। कुछ देर बार स्थिति हाथ से निकल गई और फैंस भी मैदान पर आकर एक दूसरे से लड़ने लगे। इस स्थिति में पुलिस भी कुछ नहीं कर पाई।
सेवंस फुटबॉल टूर्नामेंट केरल में 2016 से खेला जा रहा है। इसमें 6 टीमें हिस्सा लेती है।
दोनों प्लेयर्स पर जुर्माना
सेवेंस फुटबॉल मैनेजमेंट ने दोनों टीमों के विदेशी प्लेयर्स पर पांच हजार का जुर्मान लगाया है। टूर्नामेंट के ऑफिशियल पेज ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
टॉस के आधार पर मैच विनर
आयोजकों ने मैच को ससपेंड कर स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की। उन्होंने पेनाल्टी शूटआउट के जरिए विजेता का फैसला किया। हालांकि, मैदान पर बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी ने शूटआउट करवाना भी असंभव हो गया। इस बजह से, रॉयल ट्रेवल्स को टॉस में जीतने की वजह से विनर घोषित कर दिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.