फुटबॉल का सबसे बड़ा अवॉर्ड बेंजेमा को: 24 साल बाद फ्रांसीसी को मिला बैलन डी’ओर, मेसी-रोनाल्डो टॉप 10 से बाहर
- Hindi News
- Sports
- Fifa Ballon D’or 2022; Karim Benzema, Cristiano Ronaldo, Lionel Messi, Mohamed Salah, Robert Lewandowski
पेरिसकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
फ्रांस के स्ट्राइकर करीम बेंजेमा को फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड बैलन डी’ओर मिला है। 34 साल के बेंजमा को मंगलवार को पेरिस में थिएटर डू चैटलेट में आयोजित एक समारोह में बैलन डी’ओर 2022 का अवॉर्ड दिया गया। चौकाने वाली बात यह है कि पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनल मेसी अवॉर्ड रैंकिंग के टॉप-10 में भी नहीं रहे।
24 साल के बाद किसी फ्रांसीसी फुटबॉलर को यह अवॉर्ड मिला है। बेजेंमा से पहले साल 1998 में फ्रांस के महान फुटबॉलर जिनेदिन जिदान को बैलन डी’ओर मिला था। बेजेंमा यह अवॉर्ड पाने वाले 5वें फ्रांसीसी फुटबॉलर हैं।
बेंजेमा पिछले सीजन में रियल मैड्रिड के साथ ला लीगा और चैंपियंस लीग जीतने के बाद इस साल पुरस्कार जीतने के लिए सबके पसंदीदा फुटबॉलर थे।
पिछले 13 में से 12 अवॉर्ड रोनाल्डो-मेसी को मिले
पिछले 13 में से 12 अवॉर्ड अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनल मेसी और पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम रहे हैं। मेसी ने 7 और रोनाल्डो ने 5 बार यह अवॉर्ड हासिल किया है। सिर्फ 2018 में लुका मोड्रिक को यह अवॉर्ड मिला था।
स्टेनली के बाद सबसे उम्रदराज फुटबॉलर
बेजेंमा 1956 के बाद सबसे उम्रदराज बैलन डी’ओर विजेता बने हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के दिग्गज सर स्टेनली मैथ्यूज ने 41 साल की उम्र में यह अवॉर्ड अपने नाम किया था। जबकि बेजेंमा 34 साल है।
पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन
बेंजेमा ने पिछले सीजन में रियाल मैड्रिड के लिए 46 मैचों में 44 गोल किए थे। इसमें ला लीगा में 27 गोल शामिल थे। बेजेंमा ने चैंपियंस लीग के 12 मैचों में 15 गोल दागे हैं।
अब जानिए बैलन डी’ओर के बारे में…
बैलन डी’ओर
फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड
कब शुरू हुआ : 1956
कितनों को मिला : 66
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.