फुटबॉल की सबसे महान पीढ़ी का अंतिम पड़ाव: रोनाल्डो, नेमार, लेवानडोस्की जैसे दिग्गज अलविदा कहने के करीब
- Hindi News
- Sports
- FIFA World Cup 2022: Neymar, Cristiano Ronaldo Retirement Portugal Brazil
रोरी स्मिथ | दोहाएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![फुटबॉल की सबसे महान पीढ़ी का अंतिम पड़ाव: रोनाल्डो, नेमार, लेवानडोस्की जैसे दिग्गज अलविदा कहने के करीब फुटबॉल की सबसे महान पीढ़ी का अंतिम पड़ाव: रोनाल्डो, नेमार, लेवानडोस्की जैसे दिग्गज अलविदा कहने के करीब](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/12/12/_1670811913.gif)
एक समय के बाद हर चीज का अंत होता है। मौजूदा फीफा वर्ल्ड कप में खेल रहे कई महान दिग्गजों के करियर की समाप्ति होने वाली है। क्वार्टर फाइनल में पिछले बार की रनरअप क्रोएशिया ने ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बाद ब्राजील के नेमार ने खेल से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। वे अभी अंतिम फैसले पर नहीं पहुंचे हैं। टूर्नामेंट में खेल रही अलग-अलग टीमों में कई खिलाड़ियों की उम्र 30+ है। इसमें हेडर किंग क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नेमार, रॉबर्ट लेवानडोस्की सहित कई महान खिलाड़ी हैं। इनकी टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।
अब अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेसी और डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस के किलियन एमबापे की टीम पर सबकी नजर है। वर्ल्ड कप के पिछले दो हफ्तों में कई बार ऐसा महसूस हुआ कि यह वर्ल्ड कप अनिवार्य रूप से मेसी और रोनाल्डो के लिए एक समापन दौरा है। दोनों खिलाड़ियों का एक दशक से अधिक समय तक दबदबा रहा। इन्होंने शानदार प्रदर्शन कर न केवल कई रिकॉर्ड कायम किए, बल्कि अपनी टीम को बड़े-बड़े टूर्नामेंट में खिताब भी दिलाए हैं। इन दोनों के अलावा लेवानडाेस्की, सुआरेज, मोड्रिच, लुकाकू, बस्केट्स, मुलर, नेउर, जोर्डी अल्बा, सर्जियो रामोस, बेंजेमा, पॉल पोग्बा, एडेन हैजर्ड और केविन डि ब्रुएन जैसे कुछ दर्जन अन्य नाम भी हैं, जिनके लिए ये आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है। हजार्ड को चेल्सी से जुड़े 10 साल हो चुके हैं। बेंजेमा 2009 में रियल मैड्रिड से जुड़े थे। उन्हें रियल में 13 साल हो गए हैं। इसी तरह अल्वेस के बार्सिलोना में 14 साल हो चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.