फुटबॉल के वर्ल्ड चैंपियन को मिलेंगे 359 करोड़ रुपए: यह इनामी राशि IPL चैंपियन से 17 गुना ज्यादा
- Hindi News
- Sports
- How Much Does The FIFA World Cup Winner Get? Follow FIFA World Cup And Prize Money, FIFA 2022, FIFA 2020 Winner & Runner Up Team Prize Money
दोहा (कतर)9 मिनट पहले
ब्राजील, अर्जेंटीना, फ्रांस, स्पेन, जर्मनी और इंग्लैंड खिताब की दावेदार हैं।
रविवार से कतर में FIFA वर्ल्ड कप 2022 शुरू हो रहा है। दर्शकों के लिहाज से दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह प्राइज मनी के हिसाब से दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। इससे ज्यादा UEFA चैंपियंस लीग फुटबॉल (10.6 हजार करोड़ रुपए) और फॉर्मूला-1 मोटर स्पोर्ट्स (6.5 हजार करोड़ रुपए) में प्राइज मनी मिलती है।
FIFA इस टूर्नामेंट 3.6 हजार करोड़ रुपए की इनामी राशि बांटेगा। इसमें फाइनल जीतने वाले वर्ल्ड चैंपियन को 359 करोड़ रुपए मिलेंगे। ये इंडियन क्रिकेट लीग (IPL) की टोटल प्राइज मनी (46.5 करोड़ रुपए) से 7.6 गुना ज्यादा है।
खबर में आगे बढ़ने से पहले हमारे इस पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दे दीजिए…
फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम यहां से मालामाल होकर जाएगी। इसे कैसे देखते हैं?
- प्लेयर्स के लिए चैंपियंस का रुतबा अहम, पैसे नहीं
- नहीं, प्राइज मनी से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है
- बड़ी प्राइज मनी से टूर्नामेंट की अहमियत बढ़ जाती है
सबसे पहले देखते हैं, प्राइज मनी के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट…
(यहां सबसे ज्यादा प्राइज मनी वाले टूर्नामेंट वाली ग्राफिक्स लगेगी।)
अब FIFA की पूरी प्राइज मनी जान लें…
फीफा वर्ल्ड कप की टोटल प्राइज मनी करीब 3.6 हजार करोड़ करोड़ रुपए है। चैंपियन टीम को करीब 359 करोड़ रुपए, जबकि रनरअप को 245 करोड़ रुपए मिलेंगे। तीसरा और चौथा नंबर पर रहने वाली टीमों को क्रमश: 220 और 204 करोड़ रुपए मिलेंगे। खास बात यह है कि टूर्नामेंट में 32वें यानी आखिरी पायदान पर रहने वाली टीम भी खाली हाथ नहीं जाएगी। उसे भी 73 करोड़ रुपए मिलेंगे।
क्रिकेट-फुटबॉल वर्ल्ड कप की प्राइज मनी में 80 गुना का अंतर
टी-20 वर्ल्ड कप की टोटल प्राइज मनी 45.68 करोड़ रुपए है। IPL की बात करें तो कुल इनामी राशि 46.5 करोड़ रुपए है। वहीं, फीफा की कुल प्राइज मनी 3.6 हजार करोड़ है। ये क्रिकेट वर्ल्ड कप की प्राइज मनी से 80 गुना ज्यादा है।
अब टी-20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.