फॉलोऑन खेलने के बाद जीतने वाली चौथी टीम बनी न्यूजीलैंड: वेलिंगटन टेस्ट में कीवी ने इंग्लैंड को 1 रन से हराया, दूसरी पारी में 483 रन बनाए
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- New Zealand Vs England, 2nd Test, Day 5, New Zealand Beat England By 1 Run, Level Series 1 1
वेलिंगटन4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 1 रन से हरा दिया। इसके साथ ही फॉलोऑन खेलने के बाद जीतने वाली दुनिया की चौथी टीम बनी। आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 210 रन बनाने थे। लेकिन टीम 209 रन ही बना पाई। इससे पहले न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 483 रन बनाए थे। इंग्लैंड को जीत के लिए पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीत के लिए दूसरी पारी में 258 रन की जरूरत थी। इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट पर 48 बना लिए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 435 रन बनाए थे। जबकि न्यूजीलैंड ने 209 रन बनाए थे। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की तरफ से निल वेगनर ने 4 और कप्तान टिम साउदी ने 3 विकेट हासिल किए।
वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1 रन से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर कर दी।
इंग्लैंड ने 32 रन के अंदर गंवा दिए 4 विकेट
इंग्लैंड ने पांचवें दिन 48 रन से आगे खेलते हुए पारी में 32 रन जोड़ने के अंदर ही 4 विकेट गंवा दिए। ओली रॉबिनसन 53 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उनका विकेट टिम साउदी ने लिया। वह 2 रन ही बना सके। वहीं बेन डकेट भी 59 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद ओली पोप भी 80 के स्कोर पर चलता बने। वहीं इसी स्कोर पर हैरी ब्रूक भी बिना एक गेंद खेले ही रन आउट होकर पवेलियन चले गए।
रूट और बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 121 रन की साझेदारी की
हालांकि उसके बाद जो रूट और बेन स्टोक्स ने टीम की पारी को संभाला। दोनों के बीच 121 रन की साझेदारी हुई। लंच तक इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 168 रन बना लिए थे। बेन स्टोक्स 201 रन पर आउट हो गए। उन्होंने 116 गेंदों पर 33 रन बनाया। उनके जाने के बाद 202 रन पर इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा और जो रूट भी 95 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
फोक्स ने खेले 35 रन की पारी
उनके लौटने के बाद कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया, हालांकि बेन फोक्स ने पारी की संभालने की कोशिश की, पर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। वे 251 रन पर आउट हो गए। उन्होंने 57 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। आखिरी विकेट पर इंग्लैंड को जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी। पर जेम्स एंडरसन भी 256 रन पर आउट हो गए। इस तरह इंग्लैंड को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.