फोटोज में भारत-श्रीलंका पहला टी-20: ईशान की स्टंपिंग ने धोनी की याद दिलाई, पारी की पहली बॉल पर आउट हुए पृथ्वी शॉ
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Photos Of India Vs Sri Lanka 1st T 20; India Tour Of Sri Lanka 1st T20 Photos; Photo Gallery | Ishan Kishan Suryakumar Yadav Sanju Samson
कोलंबो5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत ने श्रीलंका को पहले टी-20 में हराकर 3 टी-20 की सीरीज में 1-0 से लीड ले ली है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पहली ही बॉल पर पृथ्वी शॉ का विकेट गंवा दिया। वे टी-20 डेब्यू पर पहली ही बॉल पर आउट होने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले लोकेश राहुल 2016 में डेब्यू मैच में 0 पर आउट हुए थे।
वहीं, भारत के ईशान किशन ने वरुण चक्रवर्ती की बॉल पर श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को स्टंप किया। इस स्टंपिंग से फैंस को एमएस धोनी की याद आ गई। दरअसल मैच के 18वें ओवर में वरुण की गुड लेंथ की बॉल पर शनाका का बैलेंस बिगड़ गया। कुछ सेकंड बाद उन्होंने अपना पैर उठाया। इसी ताक में बैठे ईशान ने गिल्लियां बिखेर दीं। धोनी इस तरह का कारनामा कई बार कर चुके हैं।
इसी ट्रॉफी के लिए भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं। 3 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।
पृथ्वी शॉ और वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू कैप सौंपी गई। शॉ वन-डे और टेस्ट में पहले ही डेब्यू कर चुके हैं। वरुण का यह पहला इंटरनेशनल मैच रहा।
संजू सैमसन ने 20 बॉल पर 27 रन की पारी खेली। उन्होंने धवन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशिप की।
कप्तान शिखर धवन फिफ्टी लगाने से चूक गए। वे 36 बॉल पर 46 रन बनाकर आउट हुए। धवन को चमिका करुणारत्ने ने बंडारा के हाथों कैच कराया।
श्रीलंका की ओर से दुष्मंथ चमीरा और वानिंदु हसारंगा ने 2-2 विकेट लिए। चमीरा ने शॉ और हार्दिक पंड्या को आउट किया। वहीं, हसारंगा ने सैमसन और सूर्यकुमार का विकेट लिया।
सूर्यकुमार ने धवन के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 बॉल में 62 रन की पार्टनरशिप की। सूर्या ने सिक्स लगाकर 33 बॉल में फिफ्टी पूरी की। इसके अगली ही बॉल पर वे बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए। उन्हें हसारंगा ने रमेश मेंडिस के हाथों कैच कराया।
क्रुणाल पंड्या ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने मिनोद भानुका को आउट किया।
शानदार फॉर्म में चल रहे अविष्का ने 23 बॉल पर 26 रन की पारी खेली। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने संजू सैमसन के हाथों कैच कराया।
असलंका 26 बॉल पर 44 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। उन्हें दीपक चाहर ने पृथ्वी शॉ के हाथों कैच कराया।
मैच में दीपक चाहर स्पेशल देखने को मिला। उन्होंने 16वें ओवर की तीसरी बॉल पर डेब्यू टी-20 मैच खेल रहे चरिथ असलंका और 5वीं बॉल पर वानिंदु हसारंगा को आउट किया।
भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट लिए। उन्हें इसके लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।
असलंका को आउट करने के बाद जश्न मनाती भारतीय टीम। उनका विकेट टर्निंग पॉइंट रहा।
जीत के बाद जश्न मनाती इंडियन टीम। भारत-श्रीलंका अगला टी-20 मंगलवार को खेला जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.