फोटोज में WTC फाइनल: विराट जश्न के आगे फीकी पड़ी विलियम्सन की पारी; तौलिया लपेटे नजर आए शमी, बुमराह ने पहनी गलत जर्सी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- INDIA VS NEW ZEALAND WORLD TEST CHAMPIONSHIP FINAL DAY 5 PHOTOS MATCH UPDATES PHOTOS | VIRAT KOHLI VIDEO CELEBRATION TEAM INDIA | SHAMI TOWEL | BUMRAH JERSEY
साउथैम्पटन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के 5वें दिन भारत ने दूसरी पारी में 32 रन की लीड ले ली है। भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 249 रन पर ऑलआउट कर दिया। कीवी पारी के दौरान विराट कोहली पूरे जोश में दिखे।
उन्होंने अपने गेंदबाजों को बेहतरीन तरीके से रोटेट किया और विकेट मिलने पर एग्रेसिव जश्न मनाया। उनके जश्न के आगे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन की 49 रन की पारी फीकी पड़ गई। विलियम्सन ने अपने दम पर न्यूजीलैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
वहीं, कीवी टीम के 4 बैट्समैन को पवेलियन भेजने वाले मोहम्मद शमी भी फनी मूड में दिखे। उन्होंने 5वें दिन लंच ब्रेक से ठीक पहले तौलिया लपेट लिया और मैदान पर बने रहे। वे लंच ब्रेक पर विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के साथ इसी हुलिए में पवेलियन लौटे।
बुमराह के लिए 5वें दिन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। वे फाइनल के लिए गलत जर्सी पहनकर मैदान में उतरे। 1 ओवर हो जाने के बाद उन्हें इसका ध्यान आया। वे दौड़कर पवेलियन लौटे और फाइनल के लिए बनी स्पेशल जर्सी पहनकर मैदान पर आए।
5वें दिन की शुरुआत कुछ इस अंदाज में हुई। शमी की बॉल पर शुभमन गिल ने रॉस टेलर का बेहतरीन कैच लपका और कीवी टीम को आज का पहला और ओवरऑल तीसरा झटका दिया।
ईशांत ने हेनरी निकोल्स को रोहित के हाथों कैच करा कर न्यूजीलैंड टीम को 5वें दिन का दूसरा झटका दिया। निकोल्स 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
शमी ने न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बीजे वाटलिंग को एक शानदार बॉल पर क्लीन बोल्ड किया। यह शमी का दूसरा विकेट रहा। वाटलिंग के करियर का यह आखिरी टेस्ट भी है।
ग्रैंडहोम ने मैदान पर आते ही कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए। पर शमी ने उन्हें भी LBW कर पवेलियन भेज दिया। ग्रैंडहोम को आउट करने के बाद विराट और बाकी खिलाड़ी जश्न मनाते हुए।
शमी और विराट 5वें दिन फुल फ्लो में दिखे। शमी गेंद से और विराट अपने जश्न के तरीके से कहर बरपा रहे थे। जेमिसन को आउट करने के बाद टीम इंडिया बेहद खुश नजर आई। शमी ने 4 विकेट लिए।
कीवी कप्तान एक छोर पर जमे रहे। उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन अपनी टीम को भारत के स्कोर के पार ले जाने में सफल रहे। 221 रन के टीम स्कोर पर विलियम्सन (49) आउट हुए। वे 1 रन से फिफ्टी से चूक गए।
विलियम्स का कैच विराट कोहली ने लिया। इस पर अब एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। दरअसल फाइनल के लिए टॉस जीतने के बाद विलियम्सन ने आगे आकर पीछे खड़े विराट को माइक कैच कराया था। ठीक इसी पोज में विलियम्सन ने बैटिंग के दौरान विराट को कैच दिया। लोग इसे कैच प्रैक्टिस करार दे रहे हैं।
लंच ब्रेक के दौरान पवेलियन लौटते कोहली, बुमराह और तौलिए में मोहम्मद शमी। ईशांत को 3 विकेट और अश्विन को 2 विकेट मिला।
5वें दिन की शुरुआत में बुमराह टीम इंडिया की नॉर्मल टेस्ट जर्सी पहनकर मैदान पर आ गए थे। मैच शुरू होने के बाद उन्हें इसका ख्याल आया।
बुमराह फाइनल की जर्सी पहनकर वापस लौटे और फिर बॉलिंग की। हालांकि मैच में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान विराट के 6 रूप। उन्होंने बेहतरीन अंदाज में अपनी टीम को चीयर किया। कमेंट्री के दौरान इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन ने कहा कि विराट 21वीं सेंचुरी के सबसे महान कप्तान बनेंगे।
विराट के एग्रेसिव सेलिब्रेशन की सोशल मीडिया पर भी फैन्स ने खूब तारीफ की। फैन्स ने कहा कि विराट जब-जब इस रूप में होते हैं, मैच में अलग ही मजा आता है।
भारत की दूसरी पारी में शुभमन को आउट करने के बाद टिम साउदी ने कुछ यूं जश्न मनाया। साउदी ने इसके बाद रोहित शर्मा को भी LBW किया।
भारत ने 5वें दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 8 रन और पुजारा 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम से टीम इंडिया को चीयर करते मोहम्मज सिराज।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.