फ्रेंच ओपन: आर्याना सबालेंका उलटफेर की शिकार: कैरोलिना मुचोवा पहली बार फाइनल में पहुंचीं ; वर्ल्ड नंबर-1 अल्कारेज- जोकोविच सेमीफाइनल में आज भिड़ेंगे
- Hindi News
- Sports
- French Open 2023 Karolina Muchova Reaches First Grand Slam Final After Upset Carlos Alcaraz Vs Novak Djokovic Semifinal
पेरिस10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फ्रेंच ओपन में उलट-फेर का सिलसिला सेमीफाइनल में जारी रहा। विमेंस सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल गैरवरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की करोलिना मुचोवा ने आर्याना सबालेंका को हराकर फाइनल में पहुंची हैं। वहीं मेंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्कारेज और नोवाक जोकाविच सेमीफाइनल में आज भिड़ेंगे।
मुचोवा पहली बार किसी के ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची
मुचोवा पहली बार किसी के ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन में सेमीफाइनल तक पहुंचना उनका किसी भी ग्रैंड स्लैम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। इस साल ऑस्ट्रेलिया ओपन की विजेता रही सबालेंका, मुचोवा के खिलाफ पहला सेट हार गई थीं। हालांकि, अगला सेट उन्होंने 7-6 से जीत लिया। सबालेंका तीसरे सेट में 5 गेम से आगे नहीं बढ़ पाईं। वहीं, मुचोवा ने लगातार 4 गेम जीत कर तीसरा सेट अपने नाम किया। मुचोवा का सबालेंका के खिलाफ अंतिम स्कोर 7-6, 6-7, 7-5 रहा।
करोलिना मुचोवा ने आर्याना सबालेंका को 7-6, 6-7, 7-5 से हराया।
रूड ने होल्गर को 6-1, 6-2, 3-6, 6-3 से हराया
नॉर्वे के कास्पर रूड ने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में डेनमार्क के होल्गर रूने को चौथे राउंड तक चले मुकाबले में मात दी। रूड ने होल्गर को 6-1, 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर उन्हें फ्रेंच ओपन के लगातार दूसरे सेमीफाइनल में जाने से रोक लिया। रूड ने पिछले साल भी रूने को 4 सेट चले क्वार्टरफाइनल में मात दी थी। 24 वर्षीय रूड कहते हैं कि ‘पहले राउंड में रूने ने बहुत गलतियां की जिसका फायदा मुझे हुआ। हालांकि, उन्होंने जल्द ही वापसी भी की।’ पिछले साल फाइनल में पहुंचने के बाद रूड का प्रदर्शन औसत था। आखिरी बार जब दोनों खिलाड़ी सामने थे, उसमें रूने विजयी हुए।
मेंस सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 कार्लोस अल्कारेज और जोकोविच के बीच सेमीफाइनल में मुकाबला
मेंस सिंगल्स में 22 ग्रैंड स्लैम जीत चुके 36 साल के सर्बिया के नोवाक जोकोविच सेमीफाइनल में आज स्पेन के 20 साल के युवा सितारे कार्लोस अल्कारेज से सेमीफाइनल में भिड़ेंगे। अल्कारेज दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं जबकि जोकोविच फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं। अल्कारेज यदि फाइनल में पहुंचेंगे तो नंबर की कुर्सी कायम रखेंगे और अगर जोकोविच फाइनल जीतेंगे तो फिर से नंबर एक हो जाएंगे। टेनिस के बिग थ्री में शामिल स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर खेल से संन्यास ले चुके हैं और यहां की लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल चोट के कारण इस बार हिस्सा नहीं ले रहे हैं। ऐसे में तीसरे दिग्गज जोकोविच के लिए रिकॉर्ड 23वां ग्रैंडस्लैम जीतने का मौका है। जोकोविच यहां 2016 और 2021 में खिताब जीत चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.