बटलर को RR दे सकता है कई सालों का कॉट्रैक्ट: ऑफर एक्सेप्ट किया तो इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए लेनी पड़ सकती है परमिशन
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर को कई सालों का कॉट्रैक्ट दे सकता है। ब्रिटिश अखबार ‘द टेलीग्राफ’ के मुताबिक, RR बटलर को कॉट्रैक्ट देने पर गंभीरता से विचार कर रही है। हालांकि, भविष्य में स्थिति कैसी रहेगी और बटलर कॉट्रैक्ट स्वीकार करते हैं या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।
रिपोर्ट में कहा गया है, प्रस्ताव अभी तक औपचारिक रूप से पेश नहीं किया गया है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि बटलर इस कॉट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करेंगे या नहीं। यह कई मिलियन पाउंड की डील हो सकती है, हालांकि सही राशि अभी पता नहीं चल सकी है। जिसे एक्सेप्ट करने पर आर्चर को इंग्लैंड से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए भी फ्रेंचाइजी से परमिशन लेनी पड़ सकती है।
2018 में RR से जुड़े थे बटलर
RR के लिए रन-मशीन साबित हुए बटलर 2018 में टीम के साथ जुड़ने के बाद से 71 मैचों में पांच शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। IPL 2023 में बटलर का प्रदर्शन औसत ही रहा था। वह 14 मैचों में 28.00 की औसत से केवल 392 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक लगाए थे।
दुनियाभर में राजस्थान की 3 फ्रेंचाइजी
राजस्थान रॉयल्स IPL की पहले सीजन की विनर टीम है। IPL के अलावा फ्रेंचाइजी ने साउथ अफ्रीका, और कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी टीमें खरीद रखी हैं। बटलर ने अगर कॉन्ट्रेक्ट एक्सेप्ट किया तो वे पूरे साल राजस्थान की ही बाकी 2 फ्रेंचाइजी से क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। बटलर SA20 में RR की ही फ्रेंचाइजी पार्ल रॉयल्स से क्रिकेट खेलते हैं।
आर्चर को भी हो चुकी है ऐसे कॉट्रैक्ट की पेशकश
इससे पहले, IPL 2023 के दौरान मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से इस तरह का ऑफर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को दिया गया था। हालांकि, तब भी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में ही सामने आई थी। इस बारे में आर्चर और फ्रेंचाइजी की तरफ से कोई बयान नहीं आया था।
कई इंग्लैंड प्लेयर्स को किया जा रहा अप्रोच
रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले दिनों IPL की दूसरी फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों को सालाना कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया था। जिसके तहत खिलाड़ी दुनियाभर की लीग्स में 12 महीने तक उसी फ्रेंचाइजी से क्रिकेट खेलेंगे, जिनसे उन्हें कॉन्ट्रैक्ट मिला है। ऐसी स्थिति में बोर्ड को इंटरनेशनल मैचों के लिए खिलाड़ी की सेवाएं प्राप्त करने के लिए फ्रेंचाइजी से अनुमति लेनी पड़ सकती है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.