बदले नियमों में खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप: मांकडिंग को रनआउट की श्रेणी में डाला, नए बैटर के स्ट्राइक में आने का टाइम भी आधा किया
12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अश्विन ने बटलर को मांकडिंग आउट किया था। उसके बाद इसे अनफेयर कहा गया था।
डोमेस्टिक-इंटरनेशनल क्रिकेट में अब मांकडिंग आउट नहीं होगा। ICC ने इसे अमान्य कर दिया है। अब यह रनआउट माना जाएगा।
दुनिया में क्रिकेट संचालित करने वाली संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की चीफ एग्जीक्यूटिव्स कमिटी ने मंगलवार को प्रस्तावित बदलावों को मंजूरी दे दी है। उसने बॉल चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल को पूरी तरह प्रतिबंधित कर किया है। इतना ही नहीं, नए बैट्समैन का टाइम आउट पीरियड भी कम कर दिया है।
सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली कमेटी ने मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इंटरनेशनल क्रिकेट में बदले हुए नियम 1 अक्टूबर 2022 से लागू होंगे। यानी कि 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रहा टी-20 वर्ल्ड कप बदलते हुए नियमों के तहत खेला जाएगा। आइए जानते हैं, टी20 वर्ल्ड कप से पहले कौन-कौन से नियम बदलने वाले हैं।
1. स्ट्राइक पीरियड
किसी बल्लेबाज के आउट होने के बाद नए बैटर के क्रीज में आने का समय कम हो गया है। अब उसे टेस्ट-वनडे में 2 मिनट के अंदर स्ट्राइक पर आना होगा। जबकि, टी20 इंटरनेशनल में यह समय 90 सेकंड तय किया गया है। पहले 3 मिनट मिलते थे। नए बल्लेबाज के समय पर न आने पर फील्डिंग टीम का कप्तान टाइम आउट की अपील कर सकता है।
2. बॉल खेलने का अधिकार
यदि बल्लेबाज को बॉल तक पहुंचने के लिए पिच से बाहर आना पड़ रहा है। तो अंपायर कॉल होगा कि वह उसे डेड बॉल करार दे। यदि कोई बॉल बैटर को पिच से बाहर आने पर मजबूर करती है, तो अंपायर इसे नोबॉल करार देगा।
3. फील्डर या बॉलर का गलत व्यवहार
गेंदबाजी के दौरान (रनअप) गेंदबाज कुछ अनुचित व्यवहार या जानबूझकर कुछ गलत मूवमेंट करता है, तो अंपायर एक्शन ले सकता है। वह बैटिंग टीम के खाते में 5 रन भी जोड़ सकता है। इसे डेड बॉल भी दिया जा सकता है।
4. मांकडिंग खत्म, अब रन आउट
मांकडिंग को अमान्य कर दिया गया है। अब इसे रनआउट की श्रेणी में डाल दिया गया है।
5. बॉल से पहले स्ट्राइक बैट्समैन की ओर थ्रो
कोई गेंदबाज बॉल डालने के लिए रनअप लेता है और बॉल डालने से पहले देखता है कि बैटर क्रीज से ज्यादा आगे आ गया है। ऐसे में बॉलर आउट करने के इरादे से स्ट्राइकर की ओर बॉल थ्रो करता है, तो इसे डेड बॉल दिया जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.