बहते खून के बाद भी गेंदबाजी करते रहे एंडरसन: घुटने से खून बहने के बाद भी दिग्गज गेंदबाज ने जारी रखी गेंदबाजी, वायरल हुई फोटो
लंदन4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्ताान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लिश गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और टीम इंडिया की पहली पारी को 191 रनों पर समेट दिया।
एंडरसन के खाते में आया एक विकेट
दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस पारी में कोई खास कमाल नहीं कर सके। उनके खाते में 14 ओवरो में सिर्फ 1 विकेट आया। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को आउट किया। एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार पुजारा को पवेलियन भेजा। गेंदबाजी के दौरान की ही एंडरसन की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो ने फैन्स को इमोशनल और हैरान कर दिया है।
एंडरसन के घुटने से बहा खून
दरअसल, एंडरसन जब गेंदबाजी कर रहे थे तो कैमरामैन ने कैमरा उनके घुटनों की तरफ दिखाया तो उनके ट्राउजर पर खून लगा हुआ नजर आया। ये घटना भारतीय पारी के 42वें ओवर की है, तब कप्तान विराट कोहली (50) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (5) पर बल्लेबाजी कर रहे थे। घुटने पर लगी चोट और बहते खून के बाद भी एंडरसन ने हिम्मत नहीं हारी और टीम के लिए लगातार गेंदबाजी करते रहे। हालांकि, इस बात का पता नहीं चल सका कि उनको चोट कब और कैसे लगी।
मगर चोट के बाद भी जेम्स एंडरसन ने गेंदबाजी जारी रखते हुए एक बार फिर से सभी फैंस का दिल जीत लिया।
अभी तक किया शानदार प्रदर्शन
चौथे टेस्ट की पहली पारी में भले ही एंडरसन का कुछ खास जलवा देखने को न मिला हो, लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया है। 39 वर्षीय दिग्गज ने अभी तक सीरीज में 20.79 की औसत के साथ कुल 14 विकेट चटकाए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.