बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप से बाहर: बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हुआ, टीम का आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा
स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शाकिब का दिल्ली में एक्स-रे हुआ जिसमें बाएं पीआईपी जोड़ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई।
श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन से जुड़े ‘टाइम आउट विवाद’ के ठीक एक दिन बाद, शाकिब को चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है। शाकिब के बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हो गया है। बांग्लादेश का आखिरी वर्ल्ड कप मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 नवंबर को पुणे में है। हालांकि बांग्लादेश पहले ही वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है, फिर भी वे 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
वर्ल्ड कप में लीग स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में जो टीमें टॉप-8 में रहेंगी, वह पाकिस्तान की मेजबानी में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगी।
शाकिब ने चोट के बावजूद बल्लेबाजी की और 82 रन बनाए
बांग्लादेश टीम के फिजियो बायजेदुल इस्लाम खान ने मंगलवार को बताया कि, श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को शाकिब को उनकी पारी की शुरुआत में उंगली में चोट लगी थी। लेकिन उन्होंने टेपिंग और पेन किलर दवाओं के साथ बल्लेबाजी करना जारी रखा। 82 रन के साथ बांग्लादेश की जीत में उनका अहम योगदान रहा।
मैच के बाद शाकिब का दिल्ली में एक्स-रे हुआ जिसमें बाएं पीआईपी जोड़ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। रिकवरी तीन से चार सप्ताह लगने का अनुमान जताया जा रहा है। वह अपना रिहैब शुरू करने के लिए आज बांग्लादेश रवाना होंगे।
शाकिब ने श्रीलंका के खिलाफ 82 रन बनाए और 2 विकेट लिए।
शाकिब टाइमआउट कॉन्ट्रोवर्सी में फंसे
बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को हुए वर्ल्ड कप मुकाबले में कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो गए। श्रीलंका की पारी के 25वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा का विकेट गिरने के बाद एंजेलो मैथ्यूज ग्राउंड पर आए। वे बैटिंग के लिए तैयार हो रहे थे, तभी उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया। ऐसे में उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगाया। जब तक ड्रेसिंग रूम से हेलमेट आता और मैथ्यूज खेलने उतरते, 2 मिनट का समय निकल गया था।
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से मैथ्यूज को आउट देने की अपील की। अंपायर ने शाकिब से पूछा भी कि वे ऐसा मजाक में कर रहे हैं या वाकई अपील कर रहे हैं। शाकिब अपील पर कायम रहे और मैथ्यूज को आउट करार दे दिया गया।
मैच के दौरान शाकिब और मैथ्यूज के बीच कई बार बहस हुई।
श्रीलंका पर पहली वर्ल्ड कप जीत दर्ज की
बांग्लादेश ने सोमवार को श्रीलंका पर वर्ल्ड कप इतिहास में पहली जीत हासिल की। टीम ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया। दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 279 रन पर ऑलआउट हो गई। 280 रन का टारगेट बांग्लादेश ने 41.1 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
कप्तान शाकिब अल हसन ने 82 और नजमुल हसन शांतो ने 90 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 149 बॉल पर 169 रन की साझेदारी की।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.