बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलते नजर आएंगे रोहित: अंगूठे की चोट से उबरे, जल्द टीम के साथ जुड़ेंगे
मुंबई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रोहित शर्मा फिट हो गए हैं। वह जल्द ही बांग्लादेश में टीम के साथ जुड़ जाएंगे और दूसरे टेस्ट के लिए वह उपलब्ध रहेंगे। दरअसल भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट चटोग्राम में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा पहले टेस्ट में चोटिल होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं थे। वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे सीरीज में अंगूठे में चोट लगने के बाद मुंबई वापस ले चले आए थे। वह तीसरे वनडे में भी नहीं खेले पाए थे। भारत ने वनडे सीरीज को 2-1 से गंवां दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब रोहित अंगूठे की चोट से रिकवर हो चुके हैं।
दूसरे वनडे में हो गए थे चोटिल
मीरपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। मैच का 9वां ओवर शार्दूल ठाकुर कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद पर बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास ने आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद बल्ले पर सही तरीके से नहीं लग पाई और बाहरी किनारा लेते हुए पीछे की ओर गई। स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने इसे पकड़ने की कोशिश की, पर गेंद की स्पीड काफी तेज थी। बॉल उनकी हथेली में अंगूठे के पास लगी। वह कैच नहीं ले पाए। इसके बाद रोहित दर्द से कराहने लगे। उन्हें ग्राउंड से बाहर ले जाया गया। बाद में चोट की गंभीरता को देखते हुए एक्स-रे कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया।
दूसरे वनडे में चोट के बाद भी रोहित बल्लेबाजी करने के लिए आए थे।
दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर से
वह दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। दूसरा और आखिरी टेस्ट 22 दिसंबर से मीरपुर में होना है। रोहित शनिवार या संडे तक बांग्लादेश पहुंच जाएंगे। हिट मैन ने टीम इंडिया के लिए 45 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 46.13 की औसत से 3137 रन बनाए हैं। जिसमें 8 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है। वहीं 235 वनडे मेच में 9454 रन बनाए हैं। जबकि 148 टी-20 मेचों में 3853 रन बनाए हैं।
वनडे क्रिकेट में वो तीन दोहरे शतक लगाने वाले एक मात्र बल्लेबाज़ हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित के ही नाम है। ऐसे में रोहित की वापसी के टीम को मजबूत मिलेगी।
रोहित की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को किया था शामिल
रोहित की जगह पहले टेस्ट के लिए अभिमन्यु ईश्चरन को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, पहले टेस्ट में केएल राहुल और शुभमन गिल ने ओपनिंग की।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.