बांग्लादेश-न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट: दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द; बांग्लादेश अब भी कीवी टीम से 117 रन से आगे
ढाका5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच ढाका के शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। गुरुवार को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया। बारिश गुरुवार सुबह से ही शुरू हो गई थी और दिन भर होती रही।
अंपायर्स ने कई बार स्थिति का निरीक्षण किया। दोपहर 1 बजे आखिरी बार निरीक्षण किया गया, जिसके बाद बारिश तेज हो गई और मैच रद्द करना पड़ा। ढाका में तीसरे दिन का खेल शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 9.15 बजे खेल शुरू होगा।
मैच तके पहले दिन बुधवार को बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 47 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। पहले दिन बांग्लादेश 66.2 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने भी 55 रन पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं। बांग्लादेश टीम पहली पारी में 117 रन से आगे है।
न्यूजीलैंड ने 26 रन बनाने में 5 विकेट गंवाए
न्यूजीलैंड ने भी बुधवार को ही अपनी पहली पारी शुरू कर दी। टीम ने 20 रन तक एक भी विकेट नहीं गंवाया था लेकिन अगले 26 रन बनाने में उनकी आधी टीम पवेलियन लौट गई। मेहदी हसन मिराज को 3 और तैजुल इस्लाम को 2 विकेट मिले। दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम से डेरिल मिचेल (12 रन) और ग्लेन फिलिप्स (5 रन) नॉटआउट रहे। दोनों गुरुवार को पारी आगे बढ़ाएंगे।
स्पिनर मेहदी हसन मिराज पहले दिन 3 विकेट ले चुके हैं।
टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है बांग्लादेश
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच बांग्लादेश में इस वक्त टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सिलहट में सीरीज का पहला टेस्ट बांग्लादेश ने 150 रन से जीता था। दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर को शुरू हुआ। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप से पहले सितंबर में वनडे सीरीज भी खेली गई थी। न्यीजीलैंड ने इसे 2-0 से जीता था, जिसका एक वनडे बेनतीजा था।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…
भारत ने साउथ अफ्रीका में 62% टी-20 जीते:वहीं वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया; लेकिन टेस्ट सिर्फ 17 फीसदी ही जीत सके
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। 10 दिसंबर से शुरू हो रहे दौरे में टीम 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट की सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका के मैदानों पर टी-20 रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम ने वहां 62 फीसदी मुकाबले जीते हैं। यानी कि टीम अफ्रीकी पिचों पर हर दूसरा मुकाबला जीत रही है। इतना ही नहीं, भारतीय टीम ने एकमात्र टी-20 वर्ल्ड कप भी साउथ अफ्रीका में जीता है। पूरी खबर…
राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में खेलेंगे:पिछले साल इसी टूर्नामेंट में चोटिल हुए थे, तब से टेनिस से दूर थे; ओसाका की भी वापसी
स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में खेलेंग। नडाल करीब एक साल बाद चोट से वापसी कर रहे हैं। इसकी जानकारी ऑस्ट्रेलियन ओपन ने अपने वेबसाइट पर दी है। ऑस्ट्रेलियन ओपन ने गुरुवार, 7 दिसंबर को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। पूरी खबर…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.