बाबर आजम के लाहौर से ग्राउंड रिपोर्ट: पाक सरकार ने जगह-जगह डिजिटल स्क्रीन लगवा दी है, रिश्तेदारों को बुलाकर मिठाइयां बना रहे हैं
लाहौरएक घंटा पहले
इस दफा भी पाकिस्तान में मैच को लेकर अवाम बहुत रोमांचित है। लाहौर प्रेस क्लब समेत कई रेस्त्रां ने इसकी खास तैयारी की है। लाहौर प्रेस क्लब शिमला पहाड़ी पर है जो शहर के बीचों बीच है। यहां पत्रकारों समेत शहर का जमावड़ा रहेगा।
दो वर्षों के अंतराल के बाद एक बार फिर से इनका मुकाबला होने जा रहा है। आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें भिड़ी थीं। तब से पाकिस्तान की आवाम इस दिन का इंतजार कर रही है।
पाकिस्तान सरकार ने लगवाई है स्क्रीन
इसीलिए आज जब मौका लगा तो पाकिस्तान सरकार ने इस मौके पर अलग अलग शहरों में डिजीटल स्क्रीन का भी प्रबंध किया है। हालांकि इस दफा कोरोना महामारी के चलते सरकार की ओर से डिजीटल स्क्रीनें बहुत कम लगाई जा रही हैं।
लहौर का एक चौहारा, जहां बीती रात से ही तैयारियां जोरों पर हैं।
लेकिन कुछ रेस्टुरेंट्स ने अपने ग्राहकों के मनोरंजन के लिए नागरिकों को भी पर्दा वाले स्टाइल में भारत-पाक मुकाबला दिखाने का इंतजाम किया है।
जाहिर सी बात है जब इंडिया और पाकिस्तान का मैच हो तो दोनों तरफ के दर्शकों का उत्साह और जोश देखने लायक होता है। इस दफा कोरोना के चलते झंडे वगैरह खास नहीं बिक रहे हैं।
एक बार फिर लाहौर के गलियों से आया ये वीडियो देखिए
रिश्तेदारों को बुला लिया है, मिठाइयां भी बना रहे हैं
लोगों के विचार तो आप सुन चुके हैं लेकिन मैच के बारे में यहां मैं आप को ये भी बताता चलूं कि भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला पाकिस्तानी वक्त के मुताबिक शाम सात बजे शुरू होगा।
क्रिकेट-प्रेमी इस बड़े मुकाबले के लिए बेहद उत्सुक हैं। इस मौके पर बहुत से लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बाकायादा आमंत्रित कर रखा है और खाना- पार्टियों का भी इंतजाम किया है। हालांकि लाहौर में बारिश रह रही है।
ये लाहौर का आलम है। यहां मैच देखने की पूरी तैयारी बन चुकी है।
इसलिए खुले में मैच की स्क्रीन नहीं लगाई जा सकेंगी। छुट्टी का दिन है और लाहौर में लोग भी देर से ही उठते हैं। लेकिन संडे ने इस दिन को और खास बना दिया है।
सातवें टी- ट्वेंटी वर्ल्ड कप में शामिल सोलह टीमों के दरमियान 45 मैचेज खेले जाएंगे। दोनों मुल्कों की टीमों के बीच होने वाले टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप 2021 के मैच का नतीजा क्या निकलता है, ये तो वक़्त ही बताएगा।
काबिल ए गौर बात ये है कि दोनों मुल्कों की क्रिकेट टीमों ने खुद को मिसाल बनाकर दूरियों को दूर किया है। इसी तरह हुकूमतों को भी चाहिए कि वो दूरियों को खत्म करके नजदीकियों को एहमियत दें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.