बाबर आजम लगातार दूसरी बार ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर: धोनी-कोहली और एबी डिविलयर्स के क्लब में शामिल
11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)ने 2022 ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को चुना है। इस अवॉर्ड के लिए भारत की ओर से किसी भी प्लेयर को नहीं चुना गया है। बाबर के अलावा इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के शाइ होप, जिम्बाब्वे के सिकंदर राजा और ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा को शामिल किया गया था।
इन्हें किया गया था नॉमिनेट।
बाबर आजम को लगातार दूसरी बार मिला यह अवॉर्ड
बाबर आजम को लगतार दूसरी बार ICCके ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए चुना गया है। 2021 में भी यह अवॉर्ड बाबर आजम को ही मिला था। बाबर ने 2022 में केवल नौ वनडे इंटरनेशनल मैच खेले। उन्होंने 84.87 की औसत से 679 रन बनाए। बाबर ने अपनी पारी में तीन शतक और पांच अर्धशतक जड़े। वहीं नौ मैचों में से पाकिस्तान को केवल एक मैच में हार मिली।
कोहली, धोनी और एबी डिविलियर्स के क्लब में शामिल
लगातार दो बार ICC प्लेयर अ ॉफ द ईयर का अवॉर्ड जीतने के बाद बाबर आजम टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और एबी डी विलियर्स के खास क्लब में शामिल हो गए हैं। बाबर से पहले इन तीनों बल्लेबाजों ने लगातार दो बार यह अवॉर्ड अपने पाम किया था। धोनी इस सूची में शामिल होने वाले पहले खिलाड़ी थे। 2008 और 2009 में लगातार दो बार उन्हें ICC ODI प्लेयर ऑफ द ईयर चुना था। वहीं एबी डीविलियर्स को 2014 और 2016 में यह सम्मान मिला था। वहीं विराट कोहली की बात करें तो वह 2017 और 2018 में लगातार दो बार इस अवॉर्ड के लिए चुने गए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.