स्पोर्ट्स डेस्क14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेलेगा।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि वर्ल्ड कप में भारत को हराना ही काफी नहीं है। टूर्नामेंट में 8 टीमें और भी रहेंगी, इन्हें हराने के बाद ही वह फाइनल खेल सकेंगे। टीम का मकसद चैंपियन बनना है। मैच किसी भी वेन्यू पर हो, पाकिस्तान सभी टीमों के लिए तैयार है।
वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
फोकस सिर्फ भारत के खिलाफ मैच पर नहीं
पाकिस्तान टीम श्रीलंका दौरे से पहले कराची में ट्रेनिंग कैम्प कर रही है। यहां बाबर आजम ने कहा, ‘हम वर्ल्ड कप खेलने जाएंगे, न कि सिर्फ भारत के खिलाफ खेलने। भारत के अलावा 8 टीमें और भी रहेंगी। उन्हें हराने के बाद ही हम फाइनल खेल सकेंगे। हमारा फोकस सिर्फ एक टीम पर नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट पर है। हम सभी के खिलाफ अच्छा खेलकर जीतने का प्लान बना रहे हैं।’
भारत से 15 अक्टूबर को खेलेगा पाकिस्तान
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ होगा। टीम 12 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ भिड़ेगी, फिर 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम का सामना टीम इंडिया के खिलाफ होगा।
टीम 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया, 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान, 27 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका, 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और 4 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ भिड़ेगी। टीम का आखिरी मैच 12 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होगा।
‘मैच कहीं भी हो, टीम तैयार’
पाकिस्तान सरकार ने अब तक टीम का भारत जाना कन्फर्म नहीं किया है। इस पर बाबर बोले, ‘मैच कहीं भी, किसी के भी खिलाफ हो, टीम पूरी तरह तैयार है। हम प्रोफेशनल क्रिकेट खेलेंगे, इंटरनेशनल लेवल पर आप किसी भी तरह की कंडीशन में खेलने के लिए तैयार रहते हैं।
मैं एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में इस तरह के चैलेंज लेता हूं और हर देश में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करता हूं। मैं हर बार पाकिस्तान को जीतते हुए देखना चाहता हूं।’
5 शहरों में पाकिस्तान के 9 मैच होंगे
वर्ल्ड कप के लिए 10 वेन्यू तय हुए हैं। भारत जहां 9 वेन्यू पर लीग स्टेज में अपने 9 मुकाबले खेलेगा, वहीं पाकिस्तान 5 ही वेन्यू पर अपने सभी लीग स्टेज के मैच खेलेगा। टीम हैदराबाद में 2 शुरुआती मुकाबले खेलने के साथ चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में भी 2-2 मैच खेलेगी। भारत के खिलाफ ही उनका मैच अहमदाबाद में होगा। अगर टीम नॉकआउट में पहुंची तो उन्हें मुंबई, कोलकाता और अहमदाबाद में खेलना पड़ सकता है।
पाकिस्तान का भारत आना कन्फर्म नहीं
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का भारत आना कन्फर्म नहीं हुआ है। टीम को अभी सरकार से भारत जाने की परमिशन नहीं मिली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मेंबर्स सरकार की सिक्योरिटी टीम के साथ सभी वर्ल्ड कप वेन्यू का दौरा करेंगे। वह सरकार के साथ ICC और BCCI को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे और फिर तय करेंगे कि भारत जाना है या नहीं।
16 जुलाई से श्रीलंका में टेस्ट खेलेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान टीम कराची में श्रीलंका दौरे की तैयारी कर रही है। टीम 16 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज खेलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सीजन में पाकिस्तान की ये पहली ही सीरीज है। गॉल में पहले टेस्ट के बाद टीम 24 जुलाई से कोलंबो में दूसरा टेस्ट खेलेगी।
पाकिस्तान के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया (3 टेस्ट) और साउथ अफ्रीका (2 टेस्ट) का दौरा करेगी। टीम अपने घरेलू मैदान पर इस बार इंग्लैंड (3 टेस्ट), वेस्टइंडीज (2 टेस्ट) और बांग्लादेश (2 टेस्ट) की मेजबानी करेगी। पाकिस्तान टीम पिछले 2 WTC सीजन के फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी।
पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच पिछली टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।
बाबर बोले- WTC फाइनल में पहुंचना भी मकसद
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर बाबर बोले, ‘हमने टेस्ट में पहले बहुत गलतियां कीं, अब उन्हें सुधारने की जरूरत है। टीम बैटिंग में पार्टनरशिप बिल्ड करने पर फोकस करेगी और बॉलिंग में ज्यादा से ज्यादा विकेट निकालने पर ध्यान देगी। हम पहले बहुत धीमी गति से रन बना रहे थे, अब हमारा फोकस 4 रन प्रति ओवर के हिसाब से स्कोर करने पर रहेगा।’
‘सिचुएशन के हिसाब से खेलना जरूरी’
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट अप्रोच पर बाबर बोले, ‘दोनों ही टीमें अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं। हर टीम का अपना माइंडसेट होता है, पाकिस्तान भी अपने तरीके से टेस्ट खेलता है। हमने पिछली बार श्रीलंका में 360 रन का टारगेट अटैकिंग अप्रोच से चेज किया था। लेकिन सिचुएशन को देखते हुए संभलकर खेलना भी जरूरी है।’
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.