बायो बबल फेल, IPL फिर कोरोना पॉजिटिव: मौजूदा सीजन में अभी तक 8 खिलाड़ी समेत कुल 13 हुए कोरोना संक्रमित, BCCI के सुरक्षा इंतजामों पर उठे सवाल
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में एक बार फिर से कोरोना का साया मंडराने लगा है। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज खेले जाने वाले मैच से पहले हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी. नटराजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नटराजन के पॉजिटिव होने के बाद हैदराबाद के ऑलराउंडर विजय शंकर समेत पांच कोचिंग स्टाफ को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।
सीजन शुरू होने से पहले ही कोरोना ने दी थी दस्तक
IPL 14 के शुरू होने से पहले RCB के ओपनर देवदत्त पड़िक्कल, KKR के नितीश राणा और मुंबई इंडियंस के विकेटकीपिंग कोच किरण मोरे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव सामने आई थी। साउथ अफ्रीका से IPL में भाग लेने आए तेज गेंदबाज एनरिच नोर्तजे भी भारत आने के बाद पॉजिटिव हुए थे। इन सभी के रिकवर होने के बाद में इनको टूर्नामेंट में खेलते भी देखा गया था।
कोरोना के चलते सस्पेंड हुआ था फेज-1
IPL 2021 फेज-1 के दौरान भी एक के बाद एक कई सारे खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और टूर्नामेंट को बीच में ही सस्पेंड कर दिया गया था। फेज-1 के दौरान KKR के संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती, दिल्ली कैपिटल्स से अमित मिश्रा और अक्षर पटेल, हैदराबाद की टीम से ऋद्धिमान साहा, CSK से बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी, टीम से सीईओ काशी विश्वनाथन और बस क्लीनर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद IPL को स्थगित करना पड़ा था।
BCCI फिर से फेल
IPL के दूसरे फेज को कोरोना से बचाने के लिए BCCI ने कड़ी मशक्कत की थी। लीग के दौरान इमरजेंसी मेडिकल सर्विस, स्पोर्ट्स मेडिसिन सपोर्ट, स्पेशलिस्ट टेली कंसल्टेशन, डॉक्टर ऑन कॉल, एंबुलेंस, एयर एंबुलेंस जैसी सर्विसेस के लिए UAE के VPS हेल्थकेयर को पार्टनर भी बनाया गया है। अब सवाल ये उठता है कि, इतने कड़े बायो बबल के बाद भी आखिरी कोरोना की एंट्री हुई तो हुई कैसे।
मैच कम पर टेस्ट ज्यादा
खिलाड़ियों के UAE पहुंचने से पहले शारजाह, दुबई और अबु धाबी के 14 होटलों के करीब 750 से ज्यादा स्टाफ का टेस्ट हुआ। नए कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक, सभी खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स का हर तीसरे दिन टेस्ट होगा। टूर्नामेंट के दौरान 30 हजार कोरोना टेस्ट होंगे। इसके अलावा, सुरक्षित बायो-बबल के लिए नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ को लीग के खत्म होने तक उन्हीं 14 होटलों में ठहराया गया है, जिसमें खिलाड़ी हैं।
श्रीलंका दौरे में मेडिकल ऑफिसर की लापरवाही से ब्रेक हुआ बायो-बबल
इसी साल जुलाई में शिखर धवन की कप्तानी में श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या कोरोना संक्रमित हो गए थे। सात खिलाड़ी आइसालेशन में चले गए थे। इसके बाद दूसरे और तीसरे टी-20 के लिए नेटबॉलर को टीम में शामिल किया गया था। इस दौरे पर मेडिकल ऑफिसर की कोरोना प्रोटोकॉल पालन कराने में लापरवाही सामने आई थी।
इंग्लैंड दौरे पर भी कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ाई थी धज्जियां
इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच में चीफ कोच रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर, फिजियो नितिन पटेल, योगेश परमार संक्रमित हो गए। इसकी वजह से आखिरी टेस्ट को रद्द करना पड़ा। वहीं सीरीज शुरू होने से पहले ऋषभ पंत भी संक्रमित हो गए थे। इस दौरे में भी कोरोना प्रोटोकॉल का ठीक से पालन नहीं करने की बात आई।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.