बर्मिंघम6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्रिकेट में आम तौर पर नो-बॉल को बॉलर की गलती माना जाता है। क्योंकि इससे सिर्फ बैटिंग टीम का फायदा होता है। लेकिन, शनिवार को नो बॉल जसप्रीत बुमराह के लिए लकी साबित हुईं। जब उन्हें बर्मिंघम टेस्ट के दौरान नो बॉल के कारण दो विकेट बोनस के तौर पर मिल गए।
सामान्यत: नो बॉल पर बल्लेबाज को केवल रन आउट किया जा सकता है। लेकिन, शनिवार को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारत-इंग्लैंड टेस्ट मुकाबले के दौरान नो-बॉल के कारण दो विकेट मिल गए। जिस पर उन्हें खुद भरोसा नहीं हुआ।
ये वाक्या हुआ भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट के दौरान। जिसे अक्टूबर महीने में कोरोना के कारण आगे बढ़ा दिया गया था। बर्मिंघम में चल रहे इस मुकाबले के दूसरे दिन भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए।
स्टंप्स तक भारत ने इंग्लैंड के पांच विकेट गिरा दिए हैं। इसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट झटके। इनमें से दो विकेट नो बॉल के कारण आए। दरअसल, ओवर की छठवीं बॉल नो-बॉल हो गई। जिस कारण उन्हें एक बॉल और फेंकनी पड़ी।
पोप के साथ भी ऐसा ही हुआ
कीवियों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने वाले ओली पोप को जसप्रीत बुमराह ने 11वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट किया। उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद नो-बॉल फेंकी थी, जिसके बाद उन्हें दोबारा गेंद डालनी पड़ी। दो बार नो-बॉल की वजह से विकेट मिलने के बाद बुमराह को भरोसा ही नहीं हो रहा था। ऐसे में अविश्वसनीय हंसी के हावभाव दिए। उनकी गेंद ऑफ स्टंप से बाहर थी और पोप ने उसे ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का बाहरी किनारे लेकर गेंद स्लिप में श्रेयस अय्यर के पास चली गई।
टॉप ऑर्डर को ढहाया
जसप्रीत बुमराह ने अंग्रेज टीम के टॉप ऑर्डर को ढहा दिया है। इससे पहले उन्होंने बल्लेबाजी में भी कमाल किया। उन्होंने भारतीय टीम को 31 रन का योगदान दिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.