बुमराह ने NCA में बॉलिंग प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया: आयरलैंड दौरे के लिए टीम में हो सकते हैं शामिल, पिछले साल चोटिल हुए थे
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो कई फोटो को कम्पाइल करके बनाया गया है। वीडियो में बुमराह बॉलिंग करते नजर आ रहें हैं।
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि बुमराह नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में बॉलिंग प्रैक्टिस फिर शुरू कर दी है, लेकिन उन्होंने वीडियो शेयर करके इस बात की पुष्टि कर दी है।
रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे बुमराह अगले महीने होने वाले आयरलैंड टूर का हिस्सा हो सकते है, जहां टीम 3 टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी। उन्होंने अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 सितंबर 2022 को खेला था और उसके बाद साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम में चुने गए थे। स्ट्रैस फ्रेक्चर के कारण वो सीरीज से बाहर हो गए और उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया था। तब से वह रिकवरी कर रहे हैं।
बुमराह ने इसी साल मार्च में सर्जरी कराई थी
बुमराह ने इसी साल मार्च में न्यूजीलैंड जाकर पीठ की सर्जरी कराई थी। चोटिल होने के कारण ही वे टी-20 वर्ल्ड कप 2022, IPL 2023, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में भी टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे।
राहुल और ऋषभ भी NCA में
टीम के ओपनर केएल राहुल और ऋषभ पंत भी NCA में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। यह दोनों खिलाड़ी भी चोट से अच्छी रिकवरी कर रहे हैं। उनकी वापसी के लिए भी कोई विशेष समयसीमा निर्धारित नहीं की गई है। राहुल ने लंदन में जांघ की सर्जरी कराई है। कार एक्सीडेंट में घायल हुए ऋषभ पंत ने घुटने की सर्जरी कराई है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें…
वेंकटेश प्रसाद ने धोनी के गैराज का वीडियो शेयर किया:बाइक्स और कार कलेक्शन देख कर बोले- ‘यह शोरूम हो सकता है’
महेंद्र सिंह धोनी के गैराज का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उनका बाइक और कार का कलेक्शन देखा जा सकता है। इसे पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
वेस्टइंडीज में रोहित-द्रविड़ से मिलेंगे चीफ सलेक्टर आगरकर:वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार करेंगे रोड मैप; बुमराह की फिटनेस पर भी होगी चर्चा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सीनियर सेलेक्शन कमेटी के चीफ सलेक्टर अजित आगरकर वेस्टइंडीज में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा से मुलाकात करेंगे। टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है। टीम वहां पर टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए गई है। टीम 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.