बृजभूषण का शर्तों पर नार्को टेस्ट करवाने का मामला: पहलवानों ने बुलाई पत्रकार वार्ता; सिंह ने कहा था मीडिया के सामने विनेश-बजरंग भी टेस्ट का करें ऐलान
- Hindi News
- Local
- Haryana
- Panipat
- Brij Bhushan Sharan Case Vs Wrestler Protest; Narco Test Update| Bajrang Punia Vinesh Phogat Sakshi Malik, Jantar Mantar
पानीपत4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को मांग को लेकर पहलवानों का धरना लगातार जारी है। इसी बीच पहलवानों ने आज दोपहर 12 बजे पत्रकार वार्ता करने का ऐलान किया है।
दरअसल, कुश्ती खिलाड़ियों के यौन शोषण के मामले में आरोपी कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से नार्को टेस्ट कराने की बात कहते हुए स्वीकृति दी। बृजभूषण ने कहा कि मैं अपना नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफी टेस्ट तथा लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार हूं।
मगर मेरी शर्त है मेरे साथ ही विनेश फोगाट तथा बजरंग पुनिया का भी यही टेस्ट होना चाहिए। अगर दोनों पहलवान ये टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं तो मीडिया को बुलाकर घोषणा करें और मैं यह वचन देता हूं कि मैं भी इसके लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा मैं आज भी मैं अपनी बात पर कायम हूं और हमेशा कायम रहने का देशवासियों से वादा करता हूं।
एक नजर पूरे मामले पर
23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के नामी पहलवान दूसरी बार धरने पर बैठे हैं। पहलवानों ने गोंडा की कैसरगंज लोकसभा सीट से BJP सांसद और पूर्व WFI (भारतीय कुश्ती संघ) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है।
मामला देशभर में सुर्खियों में है। पहलवानों की मांग है कि बृज भूषण सिंह को पद से हटाया जाए और गिरफ्तार किया जाए। इससे पहले पहलवान सुप्रीम कोर्ट गए थे। यहां उनके मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को सांसद पर केस दर्ज करने का आदेश दिया था। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो केस दर्ज किए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.