बेटियों ने तीरंदाजी वर्ल्ड कप में जीता मेडल: विमेन कंपाउंड इवेंट में भारत ने जीता ब्रॉन्ज, पुरुष टीम नंबर-1 कोरिया को उसे घर में हराकर फाइनल में पहुंची
- Hindi News
- Sports
- India Won Bronze In Women’s Compound Event, Men’s Team Reached The Final By Defeating No. 1 Korea At Home
ग्वांगजू, कोरिया9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय तीरंदाजों ने आर्चरी वर्ल्ड कप स्टेज-2 में अपने अभियान का शानदार आगाज किया है। वहां हमारी तीरंदाज बेटियों ने चैंपियनशिप के दूसरे ही दिन बुधवार को ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। जबकि मैन्स टीम नंबर-1 कोरिया को उसके घर में हराकर फाइनल में पहुंच गई है। गोल्ड मेडल मैच में उसका सामना शनिवार को फ्रांस की टीम के साथ होगा। इस प्रतियोगिता में 22 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता 22 मई तक चलेगी।
अवनीत, मुस्कान, प्रिया की तिकड़ी ने एक अंक से दर्ज की जीत
चैंपियनशिप के विमेन कंपाउंड टीम इवेंट में अवनीत कौर, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। ब्राॅन्ज मेडल के लिए सुबह खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने तुर्की पर एक अंक की रोमांचक जीत दर्ज की। भारत ने 232 अंक अर्जित किए। तो तुर्की को 231 अंक ही मिले। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले ही सेट में एक अंक की बढ़त बना ली थी। उसे 59 अंक मिले थे। जबकि तुर्की के हिस्से 58 अंक ही आए थे। इसमें भारतीय तीरंदाजों ने चार टेन प्वाइंटर लगाए। दूसरे सेट में तुर्की ने एक अंक की बढ़त लेते हुए स्कोर 116-115 कर दिया। तीसरे सेट में भी तुर्की एक अंक (174-173) की बढ़त पर था। लेकिन, आखिरी सेट में भारतीय तिकड़ी ने एक अंक की बढ़त के साथ जीत हासिल की।
कोच संजीव सिंह के साथ भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम
पुरुष टीम ने शूट-ऑफ में जीता मुकाबला
पुरुष कंपाउंड टीम इवेंट में भारत के तीरंदाजों ने दमदार खेल दिखाया। अभिषेक वर्मा, अमन सैनी और रजत चौहान की तिकड़ी ने टूर्नामेंट की नंबर-1 टीम कोरिया को उसके ही घर में पराजित किया। उसने एक रोमांचक सेमीफाइनल में कोरिया पर 233 (29)-233 (26) की जीत दर्ज की। इस मुकाबले का रिजल्ट शूट-ऑफ से निकला। इससे पहले, दोनों ही टीमों ने 233 अंक अर्जित किए। शूट-ऑफ में भारत ने दो टेन प्वाइंटर लगाए। जबकि एक तीर नौ अंक लगाया। वहीं, कोरियाई तीरंदाजों ने 10, 9,7 पर निशाने लगाए।
साल में होते हैं चार वर्ल्ड कप, एक फाइनल वर्ल्ड कप
वर्ल्ड आर्चरी के साल में चार स्टेट वर्ल्ड कप होते हैं। इन वर्ल्ड कप के चैंपियंस फाइनल वर्ल्ड कप में खेलते हैं। इससे पहले स्टेज-1 वर्ल्ड कप तुर्की में आयोजित हुआ था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.