बोल्ट की वापसी से मजबूत होगी राजस्थान रॉयल्स: एक और ऑलराउंडर या बल्लेबाज खिला सकती है टीम, वान डर डूसैन हो सकते हैं बाहर
उदयपुर40 मिनट पहले
गुजरात टाइटंस के खिलाफ बड़ी हार झेलने वाली राजस्थान रॉयल्स सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। लगातार 2 हार देख चुकी नाइट राइडर्स भी इस मुकाबला को जीतने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में राजस्थान इस मैच में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारने की तैयारी में लग रहा है। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के फिट होने के बाद एक बार फिर राजस्थान की गेंदबाजी मजबूत हो जाएगी। वहीं, इस मुकाबले में राजस्थान एक अतिरिक्त ऑलराउंडर या बल्लेबाज खिला सकता है।
वान डर डुसैन की हो सकती है छुट्टी
केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले राजस्थान टीम में कुछ अहम बदलाव कर सकती है। ट्रेंट बोल्ट के आने से एक ओवरसीज खिलाड़ी को बाहर करना होगा। ऐसे में दो मैचों में सिर्फ 10 रन बनाने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वान डर डुसैन इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। वहीं, जिमी नीशम को टीम में रख राजस्थान अपनी बॉलिंग को मजबूत कर सकता है।
राजस्थान का बॉलिंग अटैक अच्छा है।
जायसवाल की हो सकती है वापसी
पहले तीन मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके ओपनर यशस्वी जायसवाल की भी इस मुकाबले में वापसी हो सकती है। राजस्थान की टीम ऑलराउंडर का विकल्प साथ रखती है। पांचवें गेंदबाज कुलदीप सेन की जगह जिमी नीशम को शामिल किया जा सकता है। वहीं, यशस्वी जायसवाल वान डर डुसैन की जगह ले सकते हैं।
2018 से राजस्थान पर हावी रही है केकेआर
राजस्थान और केकेआर के बीच अबतक आईपीएल में 24 मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें से 13 केकेआर और 11 राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं। मगर पिछले 4 सीजन में केकेआर राजस्थान पर हावी रहा है। 2018 से हुए 9 मुकाबलों में से 7 में केकेआर ने जीत दर्ज की है। जबकि राजस्थान सिर्फ 2 ही जीत सका है। ऐसे में राजस्थान सोमवार को केकेआर पर अपना रिकॉर्ड बेहतर करने को देखेगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.