बोल्ड हो कर भी नॉटआउट हुए लाबुशेन: एक ही ओवर में दो बार आउट होने से बचे रोहित, उमेश यादव ने जड़े छक्के ; जानें पहले दिन के टॉप मोमेंट्स
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Rohit Avoided Getting Out Twice In The Same Over, Umesh Yadav Hit Sixes; Know The Top Moments Of The First Day
इंदौर8 मिनट पहले
भारत- ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। पहले दिन टॉस जीतकर भारत ने बैटिंग चुनी। टीम सुबह ही 109 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी कर रहा है। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 54 ओवर में 4 विकेट पर 156 रन बना लिए है। ऑस्ट्रेलिया के पास 47 रन की बढ़त है। कैमरून ग्रीन (6*) और पीटर हैंड्सकोम्ब (7*) रन पर नाबाद हैं।
पहले दिन रोहित को दो जीवनदान मिले, वहीं कोहली ने उमेश के सिक्स पर रिएक्शन दिया….ऐसे ही टॉप-5 मोमेंट्स को इस खबर में हम जानेंगे…
1. एक ही ओवर में दो बार आउट होते हुए बचे रोहित
पहले ओवर की पहली गेंद पर रोहित स्ट्राइक पर थे। स्टार्क की गेंद पर रोहित के बल्ले की किनारा लगा और विकेट के पीछे कैच की अपील हई। लेकिन अंपायर ने नॅाटआउट दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से भी कोई DRS नहीं लिया गया। रीप्ले में देखा गया कि वे आउट है। चौथी गेंद पर भी ऐसा ही हुआ। वे स्टार्क की LBW हो गए, लेकिन उन्हें नाॅटआउट दिया गया।
बाद में रोहित शर्मा कुह्नमैन की गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की लेकिन विकेट के पीछे से कैरी ने उनकी स्टंपिग कर दी।
अल्ट्रा एज में रोहित के बल्ले के किनारे से लगते दिखी।
2. गिल को आई कमर में खरोच
23 वर्षीय बल्लेबाज गिल ने सातवें ओवर में एक जोखिम भरा सिंगल पूरा किया। सिंगल लेने के लिए उन्होंने डाइव लगाई। इस दौरान उन्होंने खुद को चोटिल कर लिया। सांतवें ओवर की चौथी गेंद पर टीम के फिसियो गिल को देखने आए। अगले ही ओवर में गिल के लिए हालात बद से बदतर होते चले गए, क्योंकि कुहनेमन ने उन्हें वापस पवेलियन भेज दिया। गिल ने पहली पारी में 18 गेंदों पर 21 रन बनाए।
शुभमन गिल ने चोट के बाद पट्टी लगाकर खेलना जारी रखा।
3. उमेश यादव ने जड़ा छक्का, कोहली ने किया सेलिब्रेट
29वें ओवर में नाथन लायन की आखिरी गेंद पर उमेश यादव ने छक्का जड़ दिया। उनके बल्ले से छक्का निकलते देख डगआउट में सर्प्राइज हो गए। वहीं, कोहली ने सेलिब्रेट भी किया। कोहली ने यादव के लिए ताली बजाई। उमेश यादव दो छक्के और एक चौके की मदद से 17 रन बना कर आउट हुए।
उमेश यादव के सिक्स मारते ही कोहली उत्सुकता में कुर्सी से खड़े हो गए।
4. जडेजा की गेंद पर लाबुशेन को जीवनदान
ऑस्ट्रेलियाई पारी की शरुआत में मार्नस लाबुशेन को जीवनदान मिला। जडेजा ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर लबुशेन को अपना शिकार बनाया। गेंद सीधे स्टंप पर जा कर लगी और लाबुशेन बोल्ड हो गए। हालांकि, अंपायर ने लाबुशेन को नॉट आउट दिया क्योंकि वह गेंद नो बॉल थी।
इसके बाद 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने लाबुशेन को LBW किया। अपील करने के बावजूद अंपायर ने नॉटआउट दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यु नहीं लिया। रीप्ले में पता चला की लाबुशेन आउट थे। टीम को इसका पछतावा हुआ।
आखिर में लाबुशेन फिर जडेजा की बाॅल पर बोल्ड हो गए, लेकिन इस बार उन्हें किस्मत का साथ नहीं मिला।
जडेजा की गेंद पर लाबुशेन बीट हो कर बोल्ड हो गए।
5. आउट होने के बाद केएल राहुल ने शुभमन गिल से हाथ मिलाया
इंदौर टेस्ट में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका मिला है। लेकिन आज गिल का परफॉर्मेंस भी कुछ खास नहीं रहा। गिल ने महज 21 रन बनाए। गिल के आउट होने के बाद एक तस्वीर वायरल हो गई। इसमें ड्रेसिंग रूम में केेल राहुल गिल से हाथ मिला रहे है। फैंस ने कहा कि राहुल गिल को बधाई दे रहे है।
शुभमन गिल जब आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो केएल राहुल ने कुछ देर बाद उनसे हाथ मिलाया
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.