ब्रेसवेल ने दोहराया इरफान पठान का रिकॉर्ड: T-20 इंटरनेशनल में अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज; इरफान ने टेस्ट में झटके थे 3 विकेट
- Hindi News
- Sports
- New Zealand Tour Of Ireland; New Zealand Vs Ireland 2nd T 20 INTERNATIONAL, Michael Bracewell Got Hat Trick
बेलफास्ट13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
T-20 इंटरनेशनल में अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज; इरफान ने टेस्ट में झटके थे 3 विकेट वनडे सीरीज में अपने बल्ले से महफिल लूटने वाले न्यूजीलैंड के स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने अब गेंद से कमाल प्रदर्शन किया है। 31 साल के इस गेंदबाज ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक हासिल की है। वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले इरफान पठान ने अपने इंटरनेशनल करियर के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक हासिल की थी। लेकिन वे टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे। ब्रेसवेल के इस प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले को 88 रनों के अंतर से जीत लिया है। इस जीत से उसने दो मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। बुधवार रात न्यूजीलैंड ने पहले तो 179 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। फिर उसके बाद आयरलैंड की पूरी टीम को 91 रनों पर चलता कर दिया।
5 ही गेंद पर खेल खत्म ब्रेसवेल ने इस मुकाबले में महज 5 बॉल फेंकी हैं और 3 रन खर्च करके तीन विकेट चटका दिए हैं। 13 ओवर के बाद जब कप्तान मिशेल सेंटनर ने ब्रेसवेल को गेंद थमाई तब आयरलैंड का स्कोर 7 विकेट पर 86 रन था और उसकी वापसी के चांस थे। मैकार्थी ने पहली गेंद पर चौका लगाने के साथ अगली गेंद पर एक रन लिया। इसके बाद स्ट्राइक पर आए मार्क अडायर डीप मिड विकेट की दिशा में बड़ा शॉट मारने के प्रयास में 27 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद स्ट्राइक पर आए मैकार्थी से ब्रेसवेल ने बदला लिया और उन्हें भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। ब्रेसवेल इसी विकेट के साथ हैट्रिक पर पहुंच गए थे। उन्होंने क्रिग क्रेग यंग को आउट करते हुए हैट्रिक पूरी की।
क्लीवर ने 55 गेंद में जड़े 78 रन पहली पारी में डेन क्लीवर ने अपने बल्ले से जौहर दिखाया। क्लीवर ने जहां 55 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 78 रनों की नाबाद पारी खेली।
पहले वनडे में 5 छक्के मारकर जिताया था टीम को माइकल ब्रेसवेल ने वनडे सीरीज में अपने बल्ले का जौहर दिखा चुके हैं। उन्होंने पहले मुकाबले में नाबाद 127* रन की पारी खेली थी। उन्होंने टीम को आखिरी और 50वें ओवर में 5 छक्के जमाकर टीम को जिताया था। जबकि टीम को जीत के लिए 20 रन की दरकार थी। यह वनडे क्रिकेट के आखिरी ओवर में सबसे बड़ा रन चेज है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.