ब्लैक में बिक रहा यूरो कप फाइनल का टिकट: इटली और इंग्लैंड के बीच मैच की एक सीट की कीमत 56 लाख रुपए; 90 हजार दर्शकों के पहुंचने की संभावना
- Hindi News
- Sports
- EURO Cup Final : Demand For Italy Vs England Final Tickets Sky high, One Seat Cost 56 Lakhs In Black Market
लंदन19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वेम्बली में 90 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है।
करीब 29 दिन और 46 मैच के बाद यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट अपने अंजाम तक पहुंच चुका है। टूर्नामेंट को 2 फाइनलिस्ट टीमें इटली और इंग्लैंड के रूप में मिल चुकी हैं। दोनों के बीच 11 जुलाई को लंदन के वेम्बली में फाइनल खेला जाएगा। इससे पहले इस मैच को लेकर टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं।
UEFA की ऑफिशियल साइट पर टिकटें सोल्ड आउट होने के बाद अब ब्लैक में टिकटें बिक रही हैं। एक सीट की कीमत लगभग 56 लाख रुपए है, पर लोग फिर भी इसे खरीद रहे हैं। फाइनल में 90 हजार दर्शकों के वेम्बली पहुंचने की संभावना है।
इंग्लिश टीम पहली बार यूरो कप के फाइनल में
इंग्लैंड के फैंस इस मैच को मिस नहीं करना चाहते। 60 साल के टूर्नामेंट इतिहास में उनकी टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 1968 में थर्ड पोजिशन रहा था। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि इंग्लैंड की टीम इस बार ट्रॉफी घर लाएगी। वहीं, इटली की टीम 1968 में टूर्नामेंट जीत चुकी है। जबकि, 2000 और 2012 में रनर अप रही थी।
ऑफिशियल साइट पर टिकटें बिक चुकीं
UEFA की ऑफिशियल साइट पर सबसे महंगा टिकट 83,600 रुपए का रहा। वहीं, सबसे सस्ती सीट फैंस फर्स्ट स्कीम के तहत 8,403 रुपए की रही। UEFA की ऑनलाइन साइट पर फाइनल मैच के लिए सारी टिकटें बिक चुकी हैं।
दूसरे साइट से टिकट खरीदने पर प्रतिबंध
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लिश फैंस इस मैच के लिए मन मुताबिक दाम देने को तैयार हैं। UEFA ने पहले ही किसी दूसरी साइट या लोगों से टिकट खरीदने पर प्रतिबंध लगा रखा है। उन्होंने कहा है कि दूसरे वेबसाइट से टिकट खरीदने वालों को स्टेडियम में एंट्री नहीं दी जाएगी।
फाइनल में पहुंचने के बाद जश्न मनाते इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन, फिल फोडेन और हेंडरसन।
फाइनल में पैक रह सकता है वेम्बली स्टेडियम
वेम्बली में 90 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। फाइनल मैच में स्टेडियम फुल रहने की संभावना है। हालांकि, ब्रिटिश गवर्नमेंट ने टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर्स को 90 हजार से कम दर्शकों को परमिशन देने को कहा है। हालांकि, फैंस के इंटरेस्ट को देखते हुए इसे 90 हजार तक बढ़ाया जा सकता है।
65 हजार लोग सेमीफाइनल मैच देखने पहुंचे थे
वेम्बली में टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हुई। ग्रुप स्टेज के दौरान वहां 22,500 फैंस पहुंच रहे थे। राउंड ऑफ-16 में यह संख्या बढ़कर 45 हजार हो गई थी। इंग्लैंड और डेनमार्क के बीच हुए सेमीफाइनल में करीब 65 हजार लोग स्टेडियम पहुंचे थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.