भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची कानपुर: सभी किए गए क्वारंटाइन, इशांत अपना सामान भूले प्लेन में, नहीं निकल पाएंगे होटल से बाहर
कानपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अंजिक्य रहाणे
कानपुर के ग्रीन पार्क में 25 नवंबर से भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के कानपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार शाम को टीम इंडिया के 10 सदस्य चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे। टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा सहित अन्य खिलाड़ियों के साथ सहयोगी स्टाफ भी पहुंच चूका है। एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें होटल लैंडमार्क टॉवर ले जाया गया। आपको बता दें कि टेस्ट टीम में शामिल रविंद्र जडेजा बाद में टीम से जुड़ेंगे। वहीं टीम के बाकी खिलाड़ी T20 सीरीज खत्म होने के बाद टीम से जुड़ेंगे।
चार्टर्ड फ्लाइट से कानपुर पहुंचे…
चकेरी एयरपोर्ट पर टीम इंडिया चार्टर्ड विमान के जरिए पहुंची। यहां से खिलाड़ियों को बस के द्वारा सड़क मार्ग के जरिए होटल लैंडमार्क टावर ले जाया गया। लैंडमार्क में सभी खिलाड़ी आज से तीन दिनों तक क्वारंटाइन रहेंगे। शुक्रवार को कुल 10 खिलाड़ी चकेरी हवाई अड्डे पर उतरे उनमें अंजिक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, इशांत शर्मा, ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, केएस भरत, जयंत यादव और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल है। सभी खिलाडियों को बायो बबल के तहत होटल ले जाया गया।
रविंद्र जडेजा अलग से आएंगे…
रविंद्र जडेजा जोकि अहमदाबाद से आ रहे है वो करीब दो घंटे बाद कानपुर पहुचेगे। उनकी फ्लाइट लखनऊ में लैंड करेगी और उसके बाद वह सड़क मार्ग से कानपुर के लैंडमार्क टॉवर पहुंचेगे।
22 को करेंगे अभ्यास शुरू…
तीन दिन क्वारंटाइन रहने के बाद सभी खिलाड़ी अन्य खिलाडियों के साथ 22 नवंबर से प्रैक्टिस सेशन शुरू करेंगे। लैंड मार्क में बायो बबल को लेकर विशेष सुविधाएं की गई है। बायो बबल के लिए एक विशेष गलियारा बनाया गया है जिसे इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम की थीम पर सजाया गया है।
प्लेन में अपना सामान भूले इशांत शर्मा…
सभी खिलाड़ी जब बस में सवार हो गए थे उसके पांच मिनट बाद इशांत शर्मा डिपार्चर गेट से एयरपोर्ट के बाहर निकले। एयरपोर्ट के अधिकारी बताया कि वह अपना कुछ सामान प्लेन में भूल गए थे उसी को दोबारा लेने वह प्लेन में गए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.