भारतीय घरेलू खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ी: अंडर-23 और अंडर-19 के क्रिकेटर्स पर होगी पैसों की बारिश, रद्द हुए सीजन का भी मिलेगा पैसा
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![भारतीय घरेलू खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ी: अंडर-23 और अंडर-19 के क्रिकेटर्स पर होगी पैसों की बारिश, रद्द हुए सीजन का भी मिलेगा पैसा भारतीय घरेलू खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ी: अंडर-23 और अंडर-19 के क्रिकेटर्स पर होगी पैसों की बारिश, रद्द हुए सीजन का भी मिलेगा पैसा](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/20/sourav-ganguly-1_1632136270.jpg)
BCCI ने भारतीय घरेलू खिलाड़ियों की सैलरी में इजाफे का ऐलान किया है। BCCI के अनुसार, सीनियर घरेलू खिलाड़ियों की सैलरी प्रति मैच 60 हजार रुपये कर दी है। जो खिलाड़ी 40 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं उन्हें हर मुकाबले के लिए 60 हजार रुपये मिलेंगे। वहीं, अंडर-23 और अंडर-19 खिलाड़ियों की भी सैलरी बढ़ाई गई है। अंडर-23 के खिलाड़ियों को 25 हजार और अंडर-19 खिलाड़ियों को 20 हजार सैलरी मिलेंगी।
जय शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी
बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा- मुझे घरेलू क्रिकेटरों के लिए मैच फीस में इजाफा की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। सीनियर्स – INR 60,000 (40 मैचों से ऊपर), अंडर 23- INR 25,000, अंडर 19- INR 20,000।
खिलाड़ियों को हुआ फायदा
2019-20 के घरेलू सीजन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को कोविड-19 के कारण स्थगित हुए सीजन 2020-21 के मुआवजे के रूप में 50 प्रतिशत अतिरिक्त मैच फीस की राशी दी जाएगी।
हाल ही में जारी की थी एडवाइजरी
BCCI ने हाल ही में मैच फीस को लेकर एडवाइजरी जारी की थी। इसके मुताबिक- 20 खिलाड़ी मैच फीस के लिए पात्र होंगे। प्लेइंग इलेवन में चुने गए खिलाड़ियों को 100 प्रतिशत, जबकि बाकी 9 खिलाड़ियों को 50 प्रतिशत फीस मिलेगी। अगर बोर्ड द्वारा भारतीय टीम के किसी क्रिकेटर को घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने के लिए चुना जाता है तो वह मैचों में प्लेइंग इलेवन और नॉन प्लेइंग इलेवन की स्थिति के आधार पर 20 खिलाड़ियों से अधिक मैच फीस के लिए पात्र होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.