भारतीय फुटबॉल टीम ने 5 साल बाद इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीता: फाइनल मुकाबले में लेबनान को हराया, सुनील छेत्री और चांगते ने दागे गोल
- Hindi News
- Sports
- Defeated Lebanon In The Final Match, Sunil Chhetri And Changte Scored Goals;
भुवनेश्वर4 दिन पहले
- कॉपी लिंक
रविवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में भारतीय फुटबॉल टीम इंटरकॉन्टिनेंटल कप अपने नाम किया। भारत ने फाइनल मुकाबले में लेबनन को 2-0 से हराया। भारत 5 साल बाद इंटरकॉन्टिनेंटल ट्रॉफी फिर घर लाया। भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने 46वें मिनट और यंग विंगर लल्लिंज़ुआला चांगते ने 66वें मिनट में गोल दागा।
तीन बार ही खेला गया कप
भारत ने दूसरी बहार खिताब अपने नाम किया। हालांकि, यह कप तीन बार ही हुआ है। 2018 में इसकी शुरुआत हुई। इंटरकॉन्टिनेंटल कप भारत होस्ट करता है। हर साल इसमें तीन टीमों को बुलाती है। ग्रुप में खेलने के बाद टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाता है।
अब पढ़े मैच रिपोर्ट…..
पहले हाफ में नहीं आया गोल
मैच की शुरुआत में कोई भी गोल नहीं आया। दोनों टीमों ने कोशिश की लेकिन, एक भी गोल नहीं निकला। इस दौरान भारत के डिफेन्स ने शानदार काम किया। लेबनान ने मौके बनाने की कोशिश की लेकिन, भारत के आगे टीम गोल करने में नाकाम रही।
दूसरे हाफ में भारत ने दागे दो गोल
मैच के दूसरे हाफ में भारत ने दो गोल दाग दिए। हाफ की शुरुआत में भी कप्तान सुनील छेत्री ने गोल स्कोर किया। 46वें मिनट में चांगते के पास को भुनाते हुए छेत्री ने शानदार गोल दागा। इसके बाद 61वें मिनट में चांगते ने एक और गोल दाग दिया और जीत सुनिश्चित कर दी। चांगते प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
छेत्री ने लेबनान के खिलाफ तीसरी बार गोल दागा।
1977 के बाद पहली बार लेबनान को हराया
भारतीय फुटबॉल टीम ने 1977 के बाद पहली बार लेबनान को हराया। आखिरी बार भारत ने लेबनान को प्रेसिडेंट कप में हराया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.