- Hindi News
- Sports
- 21 Year old Aishwarya Pratap Singh Won His Second Gold At Shooting World Cup India At Top Position
चेंगवोन3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के युवा निशानेबाज एश्वर्य प्रताप सिंह ने चेंगवोन (साउथ कोरिया) में चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीत लिया है। एश्वर्य ने 50 मीटर राइफल थ्री पॉजीशन इवेंट में पहला स्थान हासिल किया। भारत ने इस इवेंट में अब तक चार गोल्ड जीत कर मेडल टेबल में पहला स्थान कायम रखा है। एश्वर्य जूनियर वर्ल्ड चैंपियन भी हैं।
शूटिंग के सबसे मुश्किल इवेंट में से एक है थ्री पॉजीशन
50 मीटर 3 पॉजीशन राइफल इवेंट को शूटिंग के सबसे मुश्किल इवेंट में से एक माना जाता है। इसमें निशानेबाजों को 3 अलग-अलग पॉजीशन में निशाना साधना होता है। पहली पॉजीशन स्टैंडिंग की होती है। इसमें खड़े रहते हुए शूट करना होता है। दूसरी पॉजीशन में घुटनों पर बैठकर निशाना लगाना होता है। वहीं, तीसरी पॉजिशन में लेट कर टारगेट हिट करना होता है।
हंगरी के जकान पेकलर को हराया
गोल्ड मेडल के लिए एश्वर्य और हंगरी के जकान पेकलर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। एश्वर्य ने आखिरकार 16-12 से जीत हासिल की। एश्वर्य ने शनिवार को ही हुए क्वालिफाइंग राउंड में भी शानदार प्रदर्शन किया था और 409.8 अंक हासिल किए थे। पेकलर ने क्वालिफाइंग राउंड में 406.7 अंक जुटाए थे।
मनु भाकर मामूली अंतर से मेडल चूकीं
भारत की एक और टैलेंटेड निशानेबाज मनु भाकर मामूली अंतर से मेडल जीतने से चूक गईं। मनु महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं। मनु ने शनिवार सुबह क्वालिफाइंग राउंड में 581 के स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था।
अब अंजुम मुदगिल से आस
रविवार को भी भारत मेडल टैली में इजाफा कर सकता है। भारत की अंजुम मुदगिल महिलाओं के 50 मीटर 3 पॉजीशन इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। अंजुम ने क्वालिफायर में 586 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है।
भारत के नाम अब तक 9 मेडल
भारतीय दल ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 9 मेडल जीत लिए हैं। इसमें 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर मौजूद कोरिया के 4 मेडल हैं। कोरिया ने 3 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज जीता है। 3 गोल्ड के साथ सर्बिया तीसरे स्थान पर है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.