भारत-इंग्लैंड मैच के मोमेंट्स: रोहित के निकले आंसू, घुटनों पर आए किंग कोहली, हार्दिक ने 39 साल पुराना शॉट याद दिलाया
- Hindi News
- Sports
- India Vs ENG World Cup Match Moments; Hardik Pandya Virat Kohli | Suryakumar Yadav Jos Buttler
स्पोर्ट्स डेस्क41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने 80 रन की नाबाद और एलेक्स हेल्स ने 86 रन की नॉट आउट पारी खेली।
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की और 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। हार्दिक पंड्या और विराट कोहली इस इनिंग के हीरो रहे। पंड्या ने 33 बॉल पर 63 और विराट ने 40 गेंद पर 50 रन बनाए। इस पारी के कुछ यादगार मोमेंट्स हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
हैरान करने वाली हार पर रो पड़े कप्तान रोहित…
सेमीफाइनल में इंग्लैंड से 10 विकेट की हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा निराश और मायूस नजर आए। मैच के बाद काफी देर तक रोहित ने कोच राहुल द्रविड़ के साथ बात की। इसके बाद रोहित अपने आंसू पोछते हुए भावुक हो गए। उन्हें कोच द्रविड़ ने संभाला। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भी मैच के बाद निराश नजर आए। वह टूर्नामेंट के हाईएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने टूर्नामेंट के 6 मैचों में 296 रन बनाए।
इंग्लैंड से हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भावुक हो गए।
हेल्स-बटलर ने तोड़ा भारतीय फैंस का दिल
भारत से मिले 169 रन का टारगेट इंग्लैंड ने 16 ओवर में बिना विकेट खोए ही हासिल कर लिया। उसके ओपनर्स एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने नाबाद 170 रन की पार्टनरशिप की। भारतीय गेंदबाज पूरे मैच में विकेट के लिए तरसते रहे। उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। 10 विकेट की इस जीत के साथ इंग्लैंड टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंच चुका है। वहीं, भारतीय टीम एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट में चोक कर गई। और नॉक आउट स्टेज में हार कर फाइनल नहीं जीत सकी।
हार्दिक ने याद दिलाया 39 साल पुराना शॉट
1983 के वनडे वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। उस मैच में यशपाल शर्मा ने बॉब विलिस की गेंद पर जिस तरह का छक्का लगाया था। हार्दिक ने बिल्कुल उसी अंदाज में क्रिस जॉर्डन की लेग स्टंप पर पिच होती यॉर्कर लैंथ पर छक्का लगाया। फास्ट बॉलर की पेस का इस्तेमाल करने के लिए पंड्या अक्रॉस खड़े हो गए। जॉर्डन उनके जाल में फंस गए और लेग स्टंप पर 142 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार की यॉर्कर लैंथ बॉल की। हार्दिक ने ‘फ्लिक ऑफ द रिस्ट’ किया और नतीजा गेंद उड़ती हुई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर।
इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन को फ्लिक शॉट खेलते हार्दिक पंड्या।
पंत ने अपना विकेट कर दिया कुर्बान
आखिरी ओवर में क्रिस जॉर्डन की यॉर्कर को पंत टेकल नहीं कर पाए। उनका बैलेंस भी बिगड़ा। दूसरे छोर से हार्दिक आधी पिच से ज्यादा आगे निकल चुके थे। पंत क्रीज में गिर गए थे, लेकिन उन्हें मालूम था कि ‘हार्दिक सेट एंड ऑन फायर’ हैं। उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ दौड़ लगा दी और वहां रन आउट हो गए। इसके बाद हार्दिक ज्यादा खतरनाक साबित हो गए।
हार्दिक पंड्या के लिए अपना विकेट गंवाते ऋषभ पंत
पहली बार ‘घुटनों पर’ कोहली
16वें ओवर में क्रिस जॉर्डन की एक यॉर्कर को विराट कोहली मिड विकेट की तरफ खेलना चाहते थे। गेंद की रफ्तार 144 किलोमीटर प्रतिघंटे थी। कोहली का बैलेंस बिगड़ा और वो विकेट पर गिर पड़े। अंपायर ने नॉटआउट करार दिया, लेकिन इंग्लिश टीम ने रिव्यू ले लिया। बहरहाल, थर्ड अंपायर ने इसे ‘अंपायर्स कॉल’ करार दिया और कोहली बच गए। इसकी अगली ही गेंद पर विराट ने क्लासिक कवर ड्राइव खेला और यह चार रन में तब्दील हो गया।
क्रिस जॉर्डन की यॉर्कर पर विराट कोहली गिर पड़े।
हार्दिक की पारी का दुखद अंत
टीम इंडिया की पारी के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक ने मिड विकेट पर चौका लगाया, लेकिन इसी गेंद पर वो आउट भी हुए। आखिर कैसे? दरअसल, जॉर्डन ने स्लोअर यॉर्कर की थी। पंड्या ने क्रीज की गहराई का इस्तेमाल किया और स्ट्रोक भी चार रन वाला खेला। लेकिन, क्रीज डेप्थ में पहुंचते वक्त उनका पैर विकेट से टकरा गया था और इस तरह वो हिट विकेट आउट हुए।
हार्दिक पंड्या पहली पारी की आखिरी बॉल पर हिट विकेट हुए।
पंड्या का लेडी लक
हार्दिक की पत्नी नताशा इस मैच के लिए एडिलेड के VVIP स्टैंड्स में मौजूद थीं और उनके हर शॉट पर खुशी से झूम रहीं थीं। ब्लैक जैकेट और ब्लू डेनिम के साथ ब्लैक गॉगल्स लगाए नताशा को टीवी कैमरा हार्दिक के हर शॉट के बाद दिखाता रहा। पंड्या ने भी जबरदस्त इनिंग खेली और साबित कर दिया कि आज लक और लेडी दोनों उनके साथ हैं।
भारत-इंग्लैंड का मैच देखने के लिए हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविच भी पहुंची।
हार्दिक के लिए धोनी वाली फील्डिंग
इंग्लैंड के लिए 15वां ओवर लियाम लिविंगस्टोन करने आए। दूसरी ही बॉल पर हार्दिक पंड्या ने सामने की ओर चौका मारा। इस चौके के बाद कप्तान जॉस बटलर ने आदिल रशीद को बॉलर के ठीक पीछे खड़ा दिया। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी कभी-कभी इसी तरह की फील्डिंग लगाते थे। खास तौर पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज कायरन पोलार्ड के खिलाफ। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी इसी तरह की फील्ड पॉजिशन देखने को मिली।
रोहित को जीवनदान
पांचवें ओवर की दूसरी बॉल। गेंदबाज सैम करन और स्ट्राइक पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा। सैम की फुलर लेंथ गेंद पर रोहित ने मिड विकेट के ऊपर से शॉट खेल दिया। गेंद बाउंड्री पर पहुंची और इस मैच में रोहित शर्मा का पहला चौका। अगली बैक ऑफ लेंथ गेंद पर रोहित आगे निकल आए लेकिन बॉल को समझते ही मिड विकेट के लेफ्ट साइड पर पुल किया। ये रहा रोहित का दूसरा चौका।
ओवर की चौथी बॉल, रोहित फिर शॉट खेलने की फिराक में थे। सैम की ऑफ स्टंप के बाहर लेंथ बॉल को रोहित ने कट मारा। गेंद बैकवर्ड पॉइंट के राईट में हवा में थी। हैरी ब्रूक ने डाइव लगाया और गेंद उनके हाथ में। लेकिन रोहित की किस्मत ने उनका साथ दिया और गेंद ब्रूक के हाथ से लगकर डीप में चली गई। इस वक्त रोहित का स्कोर 13 गेंदों में 14 रन। इसके बाद रोहित 9वें ओवर की पांचवी बॉल पर 27 रन बनाकर आउट हुए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.