भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट का तीसरा दिन: टीम इंडिया को 144 रन की बढ़त, जडेजा-अक्षर नाबाद; टॉड मर्फी ने झटके 5 विकेट
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Rohit Sharma; India Vs Australia 1st Day 3 LIVE Score Update; Virat Kohli | Suryakumar Yadav Cheteshwar Pujara IND AUS Test
नागपुर7 मिनट पहले
रवींद्र जडेजा दूसरे दिन अक्षर पटेल के साथ नाबाद रहे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहले टेस्ट में भारत ने 144 रन की बढ़त हासिल कर ली। नागपुर के जामथा स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 321 रन बनाए।कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जड़ा। वहीं, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल फिफ्टी जड़कर नाबाद रहे। दोनों तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर बैटिंग करते नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के टॉड मर्फी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 177 रन पर सिमट गई थी। टीम से कोई भी बैटर फिफ्टी नहीं जड़ सका। 49 रन बनाने वाले मार्नस लाबुशेन टॉप स्कोरर रहे थे। वहीं, भारत से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे। रविचंद्रन अश्विन के खाते में 3 सफलता आई थीं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट का स्कोरकार्ड
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे दिन शतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान स्टीव स्मिथ उनकी पारी की सराहना करते नजर आए।
यहां जानें दूसरे दिन का खेल…
रोहित का शतक, जडेजा-अक्षर की पार्टनरशिप
दूसरे दिन भारत ने एक विकेट पर 77 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जड़ा। वहीं, रवींद्र जडेजा 66 और अक्षर पटेल 52 रन पर नाबाद रहे। रोहित 120 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। रविचंद्रन अश्विन 23, विराट कोहली 12, सूर्यकुमार यादव 8, चेतेश्वर पुजारा ने 7 और केएस भरत ने 8 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यूटांट टॉड मर्फी ने 5 विकेट लिए। नाथन लायन और पैट कमिंस को एक-एक विकेट मिला।
रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ अपील करते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी।
रोहित ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 9वां टेस्ट शतक जमाया। वे बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बने। दुनिया भर के बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित से पहले श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस और पाकिस्तान के बाबर आजम ही ऐसा कर सके हैं।
ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट
- पहला: केएल राहुल को टॉड मर्फी ने अपनी ही बॉल पर कैच किया।
- दूसरा : 41वें ओवर की पहली बॉल पर टॉड मर्फी ने अश्विन को LBW कर दिया।
- तीसरा : टॉड मर्फी ने पुजारा को स्कॉट बोलैंड के हाथों कैच कराया।
- चौथा : मर्फी ने विराट कोहली को एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया।
- पांचवां : नॉथन लायन ने सूर्या को बोल्ड कर दिया।
- छठा : टी ब्रेक के बाद पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया।
- सातवां : डेब्यू मैच खेल रहे केएस भरत को एक अन्य डेब्यूटांट टॉड मर्फी ने LBW कर दिया।
अश्विन के आउट की अपील करते नॉथन लायन, हालांकि अंपायर ने उनकी अपील को नकार दिया।
एक नजर में देखिए पहले दिन का खेल
5 दिनी मुकाबले का पहला दिन भारत के नाम रहा है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 177 रनों के जवाब में एक विकेट पर 77 रन बना लिए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 56 और रविचंद्रन अश्विन शून्य रन से अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 63.5 ओवरों में 177 रन पर ऑलआउट हो गई। रवींद्र जडेजा ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला। कंगारू टीम की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 37, एलेक्स कैरी ने 36 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 31 रन की पारी खेली।
177 रन के जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 77 रन बनाए। रोहित और अश्विन नाबाद रहे। वहीं, केएल राहुल 20 रन बनाकर टॉड मर्फी का शिकार हुए।
काम आई राहुल द्रविड़ की पिच स्ट्रैटजी
भारतीय खेमे ने इस मैच के लिए ऐसी पिच बनवाने की कोशिश की, जिस पर लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों के लिए टिकना मुश्किल हो। लेफ्टी बैटर के ऑफ स्टंप के इलाके को ड्राय रखा गया था। इस स्ट्रैटजी का फायदा भी मिला। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में पांच लेफ्ट हैंडर शामिल थे। ये पांचों मिलकर सिर्फ 38 रन बना सके। हालत ऐसी रही कि पांच लेफ्टी मिलकर सिर्फ 47 गेंद खेल सके।
ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
- पहला : मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ओवर की पहली बॉल पर उस्मान ख्वाजा को LBW कर दिया।
- दूसरा : तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिया।
- तीसरा : 36वें ओवर की 5वीं बॉल पर श्रीकर भरत ने लाबुशेन को स्टंपिंग कर दिया। जडेजा ने यह विकेट लिया।
- चौथा : 36वें ओवर की आखिरी बॉल पर जडेजा ने रैनशॉ को LBW कर दिया।
- पांचवां : स्टीव स्मिथ को जडेजा ने 42वें ओवर की आखिरी बॉल पर बोल्ड कर दिया।
- छठा : एलेक्स कैरी को अश्विन ने बोल्ड कर दिया।
- सातवां : कप्तान पैट कमिंस को अश्विन ने कोहली के हाथों कैच कराया।
- आठवां : जडेजा ने टॉड मर्फी को LBW कर दिया।
- नौवां : 63वें ओवर की तीसरी बॉल पर जडेजा ने पीटर हैंड्सकम्ब को LBW कर दिया।
- दसवां : 64वें ओवर की पांचवीं बॉल पर अश्विन ने स्कॉट बोलैंड को बोल्ड कर दिया।
उस्मान ख्वाजा के विकेट का जश्न मनाते भारतीय टीम के खिलाड़ी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रैनशॉ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मर्फी और स्कॉट बोलैंड।
BGT से जुड़ी ये खबरें भी जरूर पढ़ें…
क्या टेस्ट में खत्म होगा विराट के शतक का सूखा:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में कोहली का रिकॉर्ड कमजोर, लायन सबसे बड़ा खतरा
करीब तीन साल तक आउट ऑफ फॉर्म रहने के बाद विराट कोहली ने 2022 के आखिरी महीनों में अच्छी वापसी की। टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने करियर का पहला शतक जमाया, तो वनडे क्रिकेट में भी शतकों का सूखा खत्म किया। हालांकि वे अब भी टेस्ट क्रिकेट में पुराने अंदाज में नहीं दिखे हैं। पढ़े पूरी खबर
कप्तान रोहित का सबसे बड़ा टेस्ट:भारत और WTC फाइनल के बीच खड़ा ऑस्ट्रेलिया; शर्मा का कप्तानी अनुभव कम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज रोहित शर्मा के कप्तानी करियर का पहला सबसे बड़ा टेस्ट होगा। 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट खेला जाएगा। फरवरी 2022 में कप्तानी मिलने के बाद रोहित 2 ही टेस्ट में भारत की कप्तानी कर सके। इस बीच इंजरी के कारण वे इंग्लैंड और बांग्लादेश में 3 टेस्ट नहीं खेल सके। पढ़ें पूरी खबर
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.