भारत करेगा कीवी टीम का सूपड़ा साफ?: आज तक जो धोनी-कोहली नहीं कर पाए वो रोहित करेंगे!, न्यूजीलैंड लड़ेगी अपने सम्मान की लड़ाई
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- KL Rahul Rohit Sharma; India Vs New Zealand KolkataT20 LIVE Updates | IND Vs NZ 3rd Twenty Eden Gardens Stadium Cricket News
17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच आज कोलकाता में खेला जाएगा। पिछले दोनों मैच में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड को हार झेलनी पड़ी है। अगर टीम इंडिया ये मुकाबला अपने नाम कर लेती है तो रोहित एंड कंपनी पहली बार कीवी टीम के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर क्लीन स्वीप करेगी। इससे पहले भारत में कभी भी टीम इंडिया न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ नहीं कर पाई है।
धोनी-विराट से आगे निकलेंगे रोहित
भारतीय सरजमीं पर भारत-न्यूजीलैंड के बीच ये तीसरी सीरीज खेली जा रही है। 2012 में पहली बार दोनों देशों के बीच घरेलू सीरीज खेली गई थी। उस समय एमएस धोनी टीम के कप्तान थे और कीवी टीम ने दो मैचों में सीरीज में भारत को 1-0 से हराया था। वहीं, 2017 में टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में NZ को 2-1 से मात दी थी। भारत ने सीरीज जरूर जीती थी, लेकिन क्लीन स्वीप का मौका टीम को नहीं मिल सका था। इस बार रोहित शर्मा की लीडरशिप में टीम ‘मैन इन ब्लू’ के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप कर इतिहास रचने का मौका रहेगा।
बेंच को परखने का मौका
जयपुर में 5 और रांची में 7 विकेट से मिली जीत के बाद टीम इंडिया आज के मैच में बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है। आज के मैच में ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल और आवेश खान को मौका मिल सकता है। IPL में ऑरेंज कैप जीतने वाले ऋतुराज को ओपनिंग में केएल राहुल के स्थान पर मौका दिया जा सकता है। वहीं, चहल अक्षर या अश्विन की जगह ले सकते हैं। लगातार खेल रहे ऋषभ पंत की जगह ईशान को मौका दिया जा सकता है और दीपक चाहर या भुवनेश्वर कुमार की जगह आवेश खान मैदान पर उतर सकते हैं।
NZ के लिए सम्मान की लड़ाई
पहले दोनों मैचों में न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने काफी निराश किया। टीम के सीरीज हारने की बड़ी वजह भी मध्यक्रम का फेल होना रहा। बैटिंग में मार्टिन गुप्टिल को छोड़ जयपुर और रांची में कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। दूसरे मैच में टीम के कई खिलाड़ियों को स्टार्ट मिला था, लेकिन कोई उनको बड़ी पारी में नहीं बदल सका। साथ ही बॉलिंग में भी टीम बिखरी-बिखरी नजर आई। आखिरी मैच में टीम हर डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर सम्मान के साथ विदाई लेना चाहेगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.