- Hindi News
- Sports
- Cricket
- ICC Womens World Cup 2022 South Africa Win In Women’s World Cup In West Indies Semi finals, Players Jump With Joy
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विमेंस वर्ल्ड कप में भारत के आखिरी लीग मैच में हार से वेस्टइंडीज कैंप में जश्न मनने लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का आखिरी लीग मैच खेला गया। यह मैच भारत के साथ ही वेस्टइंडीज के लिए भी काफी महत्वपूर्ण था। यह मैच काफी रोमांचक रहा। इसका फैसला आखिरी गेंद पर हुआ। आखिरी ओवर में जहां ग्राउंड पर भारतीय खेमे टेंशन में थीं, वहीं होटल रूम में वेस्टइंडीज खिलाड़ियों की धड़कनें भी तेज थी। आखिर में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया।
वेस्टइंडीज का सेमीफाइनल में एंट्री भारत और इंग्लैंड की जीत-हार पर
दरअसल ऑस्ट्रेलिया पॉइंट टेबल में टॉप पर रहकर पहले ही सेमीफाइनल के लिए एंट्री कर चुकी थी। वहीं साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर रहकर अपना स्थान पक्का कर चुकी थीं। तीसरे और चौथे स्थान के लिए भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होड़ थी। वेस्टइंडीज के सभी मुकाबले खत्म हो चुके थे और 7 मैचों के बाद उसके 8 पॉइंट थे। जबकि भारत और इंग्लैंड का आखिरी मैच रविवार को था। इंग्लैंड ने बांग्लादेश को हराकर 8 पॉइंट के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंचकर सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी थी। वहीं वेस्टइंडीज की आखिरी उम्मीद भारत और साउथ अफ्रीका के मैच पर टिकी हुई थी। भारत की जीत से वेस्टइंडीज की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो जाती।
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंदों पर चाहिए थे 7 रन
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंदों पर 7 रन की जरूरत थी। आखिरी ओवर भारत के लिए दीप्ति शर्मा कर रही थी। पहली गेंद पर एक रन बना, दूसरी गेंद पर त्रिशा चेट्टी रनआउट हो गई। तीसरी और चौथी गेंद पर एक-एक रन बने। 5वीं गेंद पर मिग्नॉन डु प्रीज ने हवा में गेंद उठा दी और वह कैच आउट हो गई, लेकिन यह बॉल नो बॉल था। जिसकी वजह से अंपायर ने आउट नहीं दिया और एक बॉल साउथ अफ्रीका को मिली। फ्री हिट पर एक रन ही बना और आखिरी में जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने जैसे ही एक रन आखिरी गेंद पर पूरा किया। भारत का सेमीफाइनल में जाने का सपना टूट गया। वहीं होटल रूम में मैच पर निगाहें जमाई हुईं वेस्टइंडीज की खिलाड़ी खुशी से उछल पड़ीं । खिलाड़ी एक-दूसरे को बधाई देने लगे। उनके कैंप में जश्न का माहौल बन गया। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो पोस्ट किया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.