भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित: पांच स्पिनर्स को मौका, तेज गेंदबाज टेंट बोल्ट और कोलिन डी ग्रैंडहोम टीम में शामिल नहीं
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IND Vs NZ Test Series New Zealand Announce 15 man Squad; Five Spinners Got A Chance No Trent Boult And Grandhomme
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। टीम में पांच स्पिन गेंदबाजों को मौका दिया गया है। वहीं गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और कोलिन डी ग्रैंडहोम को टीम में जगह नहीं दी गई है। दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। दोनों खिलाड़ी लंबे समय से बायो बबल में हैं, इस कारण सीरीज में नहीं उतरेंगे। बोल्ट ने टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ 3 विकेट लिए थे।
न्यूजीलैंड को टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत का दौरा करना है। इस दौरे में न्यूजीलैंड टीम को तीन टी-20 मैचों के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 25 नवंबर से शुरू हो रही है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC)का हिस्सा है। पहला टेस्ट 25 से 29 नवंबर तक कानपुर में जबकि दूसरा टेस्ट 3 से 7 दिसंबर तक मुंबई में खेला जाएगा। वहीं टी20 के मुकाबले 17, 19 और 21 नवंबर को खेले जाएंगे।
बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज रचिन रवींद्र सीरीज से टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं
न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम में 5 स्पिन गेंदबाजों को मौका दिया है। एजाज पटेल, विल सोमरविले और मिशेल सेंटनर की तिकड़ी इसका नेतृत्व करेगी। इसके अलावा रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स भी उनका साथ देंगे। बतौर तेज गेंदबाज टिम साउदी, नील वेगनर और काइल जेमिसन दमखम दिखाएंगे। ग्लेन फिलिप्स को पहली बार भारतीय दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह मिली है। उन्होंने एकमात्र टेस्ट पिछले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में डेब्यू सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रचिन रवींद्र भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं। एजाज पटेल और विल सोमरविले का साथ में प्रदर्शन टेस्ट में अच्छा रहा है। दोनों ने तीन टेस्ट में मिलकर 28 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। टेस्ट टीम में शामिल खिलाड़ी 8 नवंबर को भारत के लिए रवाना होंगे
न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टेस्ट टीम
केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवॉन कॉनवे, काइल जेमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, विल सोमरविले, टिम साउदी, रॉस टेलर, विल यंग, नील वेगनर
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.