3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। वे उंगली की चोट से परेशान है। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवार्ड्स के दौरान, जब स्टार्क से चोट के अपडेट के बारे में पूछा, तो 33 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि, अभी मैं चोटिल हूं और कुछ समय बाद अब दूसरे टेस्ट के लिए दिल्ली जाऊंगा, वहां ट्रेनिंग स्टार्ट करूंगा।
पिछले साल चोटिल हुए थे स्टार्क
स्टार्क पिछले साल दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे और बाद में वे प्रोटियाज के खिलाफ तीसरे टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन चोटिल होकर बाहर जाते हुए स्टार्क।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है। इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आ रही है। सीरीज का पहला मुकाबला 9 से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा। अगले ग्राफिक में देखिए टेस्ट सीरीज के 4 मुकाबलों का शेड्यूल…
भारत में खेलना चुनौतीपूर्ण – स्टार्क
स्टार्स ने कहा कि, मुझे नहीं पता की भारत में परिस्तिथियां कैसी होंगी, यहां निश्चित तौर पर टर्न मिलेगा। आप जब तक गेम नहीं खेलते आप पिच को नहीं समझ पाते है। भारत में खेलना चुनौतीपूर्ण होगा।
टीम की स्थिति अच्छी है और आने वाले समय में हम भारत में शानदार क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे।
बुमराह भी दो टेस्ट बाद वापसी कर सकते है
जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों में वापसी कर सकते हैं। बुमराह पहले दो टेस्ट के लिए टीम में नहीं हैं, लेकिन, हाल ही में बुमराह ने प्रैक्टिस फिर चालू कर दी है। वे नेशनल क्रिकेट अकादमी के नेट्स में गेंदबाजी कर रहे है। उनकी वापसी की उम्मीद जताई जा रही है।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.