- Hindi News
- Sports
- BWF Badminton World Championships Update; Kapila Arjun MR, Prannoy HS, Lakshya Sen
टोक्यो3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के ध्रुव कपिला और अर्जुन एमआर की जोड़ी ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जोड़ी ने ही यांग काई टेरी और लोह कीन हियान की सिंगापुर की जोड़ी को 18-21, 21-15, 21-16 से हराया।
थोड़ी देर में भारतीय स्टार एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन के बीच मेंस सिंगल्स का मुकाबला खेला जाएगा। प्रणय ने एक दिन पहले दूसरी सीड केंतो मोमोता को 21-17 21-16 से हराया था। जबकि 9वीं सीड लक्ष्य सेन ने स्पेन के लुइस एनरिक को सीधे गेम में 21-17 21-19 से हराया था।
श्रीकांत भी हारे
मेंस सिंगल्स के एक अन्य मुकाबले में 12वीं वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत को चीन के गैरवरीय खिलाड़ी झाओ जून पेंग से 9-21, 17-21 से हार गए हैं।
श्रीकांत को चीन के झाओ जून पेंग ने 9-21, 17-21 से हराया।
पोनप्पा-सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी बाहर
विमेंस डबल्स में भारतीय जोड़ियों को पराजय का सामना करना पड़ा है। पहले अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को चिन किंगचेन और जियो यी फेन की चीनी जोड़ी ने 21-15, 21-10 से हराया। उसके बाद तृषा जॉली-गायत्री गोपीचंद की जोड़ी को थाईलैंड की टेन पियरले-टी मुरलीथरन की जोड़ी ने 21-8, 21-17 से मात दी।
साइना वॉकओवर से टॉप-16 में
भारतीय स्टार साइना नेहवाल वॉकओवर से चैंपियनशिप के टॉप-16 में पहुंच गईं। दूसरे दौर में उनकी भिड़ंत जापानी की नोओमी ओकुहारा से होनी थी। लेकिन, ओकुहारा चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से हट गईं। अब साइना का मुकाबला थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान और जर्मनी की युवोनी ली की विजेता से होगा।
साइना ने पहले दौर में हांगकांग की चेउंग एनगान यी को सीधे गेम में 21-19, 21-9 से हराया। साइना ने 38 मिनट तक चले मुकाबले में जीत दर्ज कर ली।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.