भारत को हराओ और ब्लैंक चेक ले जाओ: रमीज राजा ने कहा- T-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराने के लिए पाकिस्तान के पास आया ऑफर
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा बार-बार पाकिस्तान के लिए अच्छी क्रिकेट अर्थव्यवस्था की वकालत कर रहे हैं। अब उन्होंने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। क्रिकेट पाकिस्तान पर छपी एक खबर के अनुसार रमीज राजा ने कहा है कि एक इन्वेस्टर द्वारा उन्हें वादा किया गया है कि अगर पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हरा देगा, तो वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक ब्लैंक चेक देंगे। उन्होंने ये बात इंटर-प्रोविंशियल कोऑर्डिनेशन पर सीनेट स्टैंडिंग कमेटी के साथ मीटिंग के दौरान कही।
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान भारत को कभी नहीं हरा पाया है
24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाना है। टी-20 वर्ल्ड कप हो या वनडे वर्ल्ड कप पाकिस्तान की टीम कभी भी भारत को इस मेगा टूर्नामेंट में हरा नहीं पाई है।
ऐसे में पाकिस्तान भारत के खिलाफ होने वाला मुकाबला हर-हाल में जीतना चाहेगा। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इसलिए भी खराब है, क्योंकि पाकिस्तान में होने वाली दो बड़ी सीरीज सुरक्षा कारणों से रद्द कर दी गई है। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान का दौरा करना था, लेकिन दोनों ने सीरीज खेलने से मना कर दिया।
पाकिस्तान क्रिकेट की फंडिंग को लेकर रमीज राजा परेशान
रमीज राजा ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को फंडिंग के लिए ICC पर पूरी तरह से निर्भर रहना पड़ता है, लेकिन अब पाकिस्तान बोर्ड को खुद कुछ करना होगा। बोर्ड 50 प्रतिशत ICC की फंडिंग पर चलता है। ICC को 90% फंडिंग भारत देता है।
ऐसे में मुझे डर है कि अगर भारत ने ICC को फंड देना बंद कर दिया तो हमारा बोर्ड लड़खड़ा सकता है। इसकी वजह यह है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ICC को जीरो प्रतिशत फंडिंग देती है। मैं पाकिस्तान क्रिकेट को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। अगर हमारी क्रिकेट अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तो हमें इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा, जैसा इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने किया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.