भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टी-20 आज: जीते तो कीवी टीम से लगातार चौथी सीरीज जीतेंगे, देखें पॉसिबल-11
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Hardik Pandya; India Vs New Zealand T20 Ahmedabad LIVE Score Updates | Suryakumar Yadav Yuzvendra Chahal IND NZ Playing 11
अहमदाबाद2 मिनट पहले
भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है, क्योंकि अभी सीरीज एक-एक की बराबरी पर है। जो जीतेगी वह सीरीज जीत लेगी।
यदि भारतीय टीम यह मुकाबला जीत लेती है, तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार चौथी सीरीज जीत लेगी। इतना ही नहीं, टीम ओवरऑल लगतार 8वीं सीरीज अपने नाम कर लेगी। टीम पिछली 11 सीरीज से अजेय है। बीच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका से घर में ड्रॉ सीरीज खेली थी।
इस स्टोरी में आप जानेंगे हेड टु हेड, वेदर कंडीशन एंड पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…आप उन रिकॉर्ड के बारे में भी जानेंगे, जो आज के मैच में टूट सकते हैं।
सबसे पहले ग्राफिक में देख लेते हैं शुरुआती 2 मैचों के परिणाम…
अब देखिए न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की सीरीज
अब बारी हेड टु हेड की…अहमदाबाद में जीत की हैट्रिक बनाने का मौका
भारत-न्यूजीलैंड हेड टु हेड में भारतीय टीम ने बढ़त बना ली है। अब तक खेले गए 24 मैचों में से 11 भारतीय टीम ने जीते हैं। जबकि 10 जीत न्यूजीलैंड के नाम रही हैं। इन दोनों के बीच 3 गेम टाई रहे हैं।
अगर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बात करें तो इस मैदान पर भारत-न्यूजीलैंड टी-20 में पहली बार आमने-सामने होंगे।
ओवरऑल भारत ने यहां 6 मुकाबले खेले हैं। इनमें से उसे 4 में जीत मिली हैं। जबकि 2 मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा है। पिछले 2 मुकाबले भारत के नाम रहे हैं।
वेदर कंडीशन एंड पिच रिपोर्ट…
बुधवार को अहमदाबाद में बारिश के आसार नहीं हैं। तापमान 13 से 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। अहमदाबाद में हाई स्कोरिंग पिच पर बड़े टारगेट की उम्मीद है। यहां पिछले 5 में से 3 मुकाबलों की दोनों पारियों में 160+ रन बने हैं।
अब चलते चलते नजर डालते हैं, उन रिकॉर्ड पर जो आज बन सकते हैं
- 2012 के बाद भारत में पहली सीरीज जीतेगा न्यूजीलैंड यदि न्यूजीलैंड इस मुकाबले को जीत लेता है। तो कीवी टीम 2012 के बाद भारत में पहली सीरीज जीतेगी। टीम ने 2012 के बाद से भारतीय सरजमीं पर किसी भी फॉर्मेट की सीरीज नहीं जीती है।
- कीवियों से चौथी सीरीज जीतेगा भारत यदि भारतीय टीम यहां मुकाबला अपने नाम कर लेती हैं तो वह न्यूजीलैंड से लगातार चौथी सीरीज जीत लेगी।
- लगातार 8वीं सीरीज जीत सकती है इंडिया भारतीय टीम यह मुकाबला जीतते ही लगातार 8वीं टी-20 सीरीज जीत लेगी। वह पिछली 11 सीरीज से अजेय है। एक सीरीज ड्रॉ रही थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.