भारत-न्यूजीलैंड पहला वनडे आज: कीवियों से 5 साल से नहीं जीत सकी है टीम इंडिया, कोहली पूरे कर सकते हैं 25 हजार इंटरनेशनल रन
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Virat Kohli; India Vs New Zealand 1st ODI LIVE Score Update; Rohit Sharma Suryakumar Yadav Hardik Pandya Suryakumar Yadav | IND NZ Playing 11
हैदराबाद2 मिनट पहले
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इसे जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेंगी।
यह मैच जीतकर भारतीय टीम कीवियों के खिलाफ पिछले 5 साल से वनडे में मिल रही हार से पीछा छुड़ाना चाहेगी, जबकि न्यूजीलैंड वनडे में भारत के खिलाफ जीत के अभियान को आगे बढ़ाना चाहेगी। भारत ने न्यूजीलैंड से आखिरी वनडे 3 फरवरी 2019 को वेलिंगटन में 35 रनों से जीता था।
यहां विराट कोहली के बाद 25 हजार इंटरनेशनल रन बनाने का मौका भी होगा। वे इस मुकाम से महज 119 रन दूर हैं।
रोहित शर्मा की लीडरशिप वाली भारतीय टीम इंडिया ने साल की पहली वनडे सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। भारत ने पिछले वनडे में श्रीलंका को रिकॉर्ड 317 रन से हराया था। यह वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। यदि भारत यह सीरीज जीत जाता है तो पिछले 13 साल में 23वीं वनडे होम सीरीज जीतेगा।
इस स्टोरी में आप जानेंगे वनडे में दोनों टीमों का हेड टु हेड, टीम अपडेट, पिच रिपोर्ट व वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग इलेवन…आखिरी में हम आपको वे रिकॉर्ड भी बताएंगे, जो इस मैच में टूट सकते हैं…
सबसे पहले देखिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज…
अय्यर चोटिल, किशन को मिडिल ऑर्डर का जिम्मा
नंबर-4 पर खेलने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कीवियों के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे, क्योंकि वे चोटिल हैं। उनकी गैरमौजूदगी में ईशान किशन मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले कहा है कि किशन मिडिल ऑर्डर में खेलते नजर आएंगे।
अब दोनों टीमों के हेड टु हेड पर नजर डाल लेते हैं…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक 113 वनडे खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 55 और न्यूजीलैंड ने 50 जीते हैं। इस मैदान पर दोनों टीमें पहली बार वनडे खेल रही हैं। इससे पहले 2003 में हैदराबाद के एक अन्य मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। तब भारत ने 145 रनों से जीत हासिल की थी। अगले ग्राफिक में देखिए हेड टु हेड
वेदर कंडीशन और पिच कंडीशन
हैदराबाद में मंगलवार को बारिश की आशंका नहीं है। यहां का तापमान 15 से 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हैदराबाद की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो सकती है। इस मैदान पर खेले गए 6 वनडे की बात करें तो स्पिनर्स ने हर ओवर में करीब 5 रन खर्च किए हैं। उनका एवरेज 38.70 रहा है।
देखिए दोनों टीमों की पॉसिबल-11
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, मार्क चैपमैन/हैनरी निकोलस, डेरिल मिचेल, टॉम लॉथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिप्ले, डाउग ब्रेसवेल/जैकब डफी, लोकी फर्ग्युसन।
अब बात उन रिकॉर्ड की जो इस मैच में टूट सकते हैं…
- क्रिकेट के छठे 25 हजारी बन सकते हैं विराट विराट कोहली आज इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार वनडे रन बना सकते हैं। वे अभी इस मुकाम से 119 रन दूर हैं। यदि कोहली इस मैच में 119 रन बना लेते हैं, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के छठे क्रिकेटर बन जाएंगे। इससे पहले तेंदुलकर, संगकारा, पोंटिंग, जयवर्धने और कैलेस जैसे दिग्गज ही यह कारनामा कर सके हैं।
- सबसे तेज एक हजार रन बनाएंगे गिल गिल के पास सबसे तेज एक हजार रन बनाने का मौका होगा। यह रिकॉर्ड कोहली-धवन के नाम है। दोनों ने 24-24 पारियों में एक हजार वनडे रन बनाए हैं। गिल के 894 रन हैं और उन्होंने 18 पारियां ही खेली हैं।
- 13 साल बाद विलियमसन-साउदी के बिना उतरेगी कीवी टीम न्यूजीलैंड 13 साल के बाद वनडे में केन विलियमसन और टिम साउदी के बिना उतरेगी। पिछली बार दिसंबर 2010 में ऐसा हुआ था।
- तो तीनों फॉर्मेट में होगा भारत यदि टीम इंडिया कीवियों को भी 3-0 से क्लीन स्वीप कर देती है तो वह वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर आ जाएगी। यदि टी-20 सीरीज जीतते हैं और ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-0 या फिर 3-1 की स्कोरलाइन हासिल करती है तो भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन जाएगी।
आखिरी में देखिए दोनों देशों के स्टार परफॉर्मर…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.