मुंबई9 मिनट पहले
जब भी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होती है, खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बॉर्डर के दोनों तरफ निगाहें टिकी रहती हैं। इंडिया-पाकिस्तान के मैच से हर किसी के इमोशन जुड़े होते हैं। जीत के सिवाय दोनों देशों की पब्लिक अपनी टीम से कोई और उम्मीद नहीं रखती। आप बाद में भले वर्ल्ड कप हार जाओ, लेकिन पड़ोसी से हार स्वीकार नहीं होगी।
पहले एशिया कप और फिर 23 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक टकराने वाले हैं। IPL में उमरान के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों टूर्नामेंट में उन्हें टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। सचिन तेंदुलकर के सामने शोएब अख्तर और विराट कोहली के सामने शाहीन अफरीदी को देखने के लिए इंतजार करती पब्लिक इस बार बाबर के सामने उमरान को देखने के लिए बेताब नजर आ रही है।
अगर ऐसा होता है तो अब तक लगभग हर बार मुकाबला पाकिस्तानी पेस बनाम हिंदुस्तानी बल्लेबाजी के बीच देखा गया है, लेकिन इस बार हालात बदले हुए नजर आएंगे। जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक 154/kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं, तो वहीं बाबर आजम मौजूदा दौर में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन चुके हैं। दोनों टूर्नामेंट में ये दोनों प्लेयर्स पहली बार आमने-सामने हो सकते हैं। जाहिर है कि इस मौके पर लोगों की धड़कनें भी तेज होंगी।
2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम ने टीम इंडिया के खिलाफ 52 गेंद में 68 रन बना दिए थे।
गति और टप्पा बनाते हैं उमरान को टीम इंडिया का नंबर वन बॉलर
उमरान लगातार 150/kmph से अधिक की रफ्तार के साथ लगभग हर गेंद कर रहे हैं। बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाज उनका सामना करने से घबरा रहे हैं। जॉनी बेयरस्टो जैसे इंग्लिश बैटर ने तो पिछले साल ही नेट पर उमरान से धीरे बॉलिंग करने की अपील की थी। यह बताने को काफी है कि जम्मू एक्सप्रेस का खौफ बल्लेबाजों में किस कदर फैल चुका है।
शुरू-शुरू में पेस तो थी, लेकिन उमरान की गेंदों की लाइन लेंथ उतनी सटीक नहीं थी। नतीजा यह रहा कि बल्लेबाज आड़ा-तिरछा शॉट खेलकर के भी उनके खिलाफ रन बटोर रहे थे।
इसके बाद उमरान ने अपनी गेंदबाजी में बड़ा बदलाव किया। अब उमरान की अधिकतर गेंदें विकेट पर होती हैं। अगर रन बनाने की हड़बड़ी में बल्लेबाज चूका, तो बोल्ड होना तय है। इससे पहले हिंदुस्तान ने 153/kmph की रफ्तार से विकेट उखाड़ता फास्ट बॉलर नहीं देखा था। अब वह दौर बदलता नजर आ रहा है।
22 करोड़ पाकिस्तानियों की उम्मीद सिर्फ बाबर आजम से
शुरुआत में जब बाबर आजम की तुलना विराट कोहली, जो रूट और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों से की जाती थी तो लोगों को यकीन नहीं होता था। पाकिस्तान में क्रिकेट के हर फॉर्मेट में राज करने वाले बल्लेबाज बहुत कम हुए हैं। ऐसे में बाबर ने अपने बल्ले के जोर पर पुराना इतिहास बदल कर रख दिया और अब बदलाव की यही इबारत भारत के स्पीड स्टार उमरान मलिक लिख रहे हैं।
जो रुतबा इंडिया में सचिन तेंदुलकर ने कमाया, वही शोहरत बाबर की पाकिस्तान में है। भारत में मैच देखने के लिए लोग इतना ही पूछा करते थे कि सचिन खेल रहा है ना…! अगर जवाब हां में आता था तो दुनिया के बाकी काम इंतजार कर सकते थे। बाबर की सबसे बड़ी खासियत है कि वह मसल पावर से नहीं बल्कि खूबसूरत टाइमिंग के दम पर क्रिकेट के सिरमौर बने हैं।
सीधे बल्ले से टाइम कर उमरान के खिलाफ मिल सकती है सफलता
चाहे बल्लेबाज कितना भी बड़ा हो, गति के सामने एक पल को वह सकपकाता है। ऐसे में जब बाबर उमरान के सामने होंगे तो उनके दिमाग में भी सौ तरह के सवाल उठ रहे होंगे। वहां पर जरूरी होगा कि उमरान पहली गेंद से ही अपना टप्पा पकड़ लें। वरना बाबर जैसा बल्लेबाज गेंदबाज पर हावी होने का कोई मौका नहीं छोड़ेगा।
ऋतुराज गायकवाड़ भी एक क्लास प्लेयर हैं। उन्होंने जिस तरीके से उमरान को सीधे बल्ले से खेला, वैसी ही बल्लेबाजी बाबर भी कर सकते हैं और शायद ऋतुराज से बेहतर कर सकते हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बाबर के सामने उमरान क्या रणनीति अपनाते हैं?
उमरान मलिक IPL 2022 में सबसे तेज गेंद डाल चुके हैं। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ मैच में 154 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।
ऋतुराज के सामने उल्टा पड़ गया था उमरान का हर दांव
IPL 2022 के मुकाबले में उमरान की पहली ही गेंद पर ऋतुराज आगे निकले और मिड ऑफ के ऊपर से उसे दे मारा। इसके बाद उमरान ने ऑफ स्टंप से बाहर छोटी गेंद फेंकी तो ऋतुराज ने उसे कवर के ऊपर से खेल दिया। अगली गेंद ऑफ स्टंप पर फुल थी, ऋतुराज ने इसे लॉन्ग ऑन के ऊपर से आधा दर्जन रनों के लिए भेज दिया। उमरान जल्दी धीमी गति की गेंद नहीं फेंकते हैं, लेकिन ऋतुराज के हमलावर रवैये को देखते हुए उन्हें यह तरकीब आजमानी पड़ी।
हालांकि, ऋतुराज तो कुछ अलग ही सोच कर मैदान में उतरे थे। उन्होंने इस गेंद को भी बैकवर्ड पॉइंट के बाहर भेज दिया। अगले ओवर में उमरान ने IPL 2022 की सबसे तेज गेंद 154 किमी/घंटा के रफ्तार से फेंकी। इसे भी ऋतुराज ने एक कदम आगे निकलते हुए लॉन्ग ऑन की ओर ड्राइव कर दिया। उन्होंने बिना कोई खतरा लिए उमरान की 13 गेंदों पर 33 रन बनाए और अपनी टाइमिंग का दम दिखाया। साथ ही ये भी बताया कि पेस का मुकाबला कैसे किया जा सकता है। क्या बाबर आजम इसमें कामयाब होंगे?
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.