भारत-पाकिस्तान 5 साल बाद फुटबॉल में आमने-सामने होंगे: बेंगलुरु में दोनों के बीच SAFF चैंपियनशिप का मुकाबला
- Hindi News
- Sports
- India Vs Pakistan Football Match Update (SAFF Championship) | Bengaluru
बेंगलुरु5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारत और पाकिस्तान की टीमें आज शाम 7:30 बजे से साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) चैंपियनशिप में आमने-सामने होंगी। दोनों चैंपियनशिप के ग्रुप-ए में बेंगलुरु के कांतिरवा स्टेडिमय में भिड़ेंगी। दोनों टीमें 5 साल बाद फुटबॉल के मैदान पर आमने-सामने होंगी।
SAFF चैंपियनशिप आज नेपाल और कुवैत के बीच दोपहर 3:30 बजे मुकाबले से शुरू होगी। ये मैच भी कांतिरवा स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया
SAFF चैंपियनशिप 21 जून से 4 जुलाई तक चलेगी। भारत, पाकिस्तान के अलावा कुवैत और नेपाल भी ग्रुप-ए में हैं। वहीं लेबानॉन, मालदीव, भुटान और बांग्लादेश ग्रुप-2 में है। आज पाकिस्तान के बाद 24 जून को टीम इंडिया नेपाल और 27 जून को कुवैत के खिलाफ भिड़ेगी। एक जुलाई को टू्र्नामेंट के 2 सेमीफाइनल और 4 जुलाई को बेंगलुरु में ही फाइनल खेला जाएगा।
टीम इंडिया 8 बार की चैंपियन
टीम इंडिया टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है। टीम ने 2021 में पिछला खिताब जीता था। टीम ने 1993 में पहला टूर्नामेंट जीतने के बाद 8 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, टीम 4 बार रनर-अप और एक थर्ड प्लेस भी रही। हर 2 साल में होने वाले टूर्नामेंट का 13वां एडिशन बुधवार से शुरू हो रहा है।
भारत के अलावा मालदीव 2 बार चैंपियन बनी है। वहीं बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका एक-एक बार चैंपियन बनी है। वहीं भारत का चीर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान एक बार भी टूर्नामेंट का फाइनल नहीं खेल सका।
भारत ने पिछले दिनों इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीता था। टीम ने फाइनल में लेबानॉन को 2-0 से हराया था।
SAFF चैंपियनशिप में ही भिड़े थे आखिरी बार
भारत और पाकिस्तान 2018 के बाद पहली बार आमने-सामने होंगे। पिछला मुकाबला SAFF चैंपियनशिप में ही खेला गया। इस मैच को भारत ने 3-1 से जीता था। पाकिस्तान को भारत के खिलाफ आखिरी जीत जून 2005 में मिली थी, तब फ्रेंडली मुकाबले को पाकिस्तान ने 3-0 से जीता था। SAFF में दोनों के बीच 8 मैच हुए, इनमें से 6 को भारत ने जीता। एक बार पाकिस्तान को जीत मिली, जबकि एक ही मुकाबला ड्रॉ भी रहा।
1959 से हो रहे दोनों के बीच मुकाबले
भारत और पाकिस्तान की टीमें 13 दिसंबर 1959 को पहली बार इंटरनेशनल फुटबॉल में आमने-सामने हुई थीं। इस मुकाबले को भारत ने 1-0 से जीता था। दोनों के बीच तब से अब तक कुल 24 मैच खेले गए, 11 में भारत और महज 3 में पाकिस्तान को जीत मिली। दोनों के बीच 10 मुकाबले ड्रॉ भी रहे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.