एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय महिला टीम का वर्ल्ड कप 2022 में आगाज हो गया है। टीम पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेल रही है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया 2005 और 2017 में उप विजेता रही है। वहीं, दोनों टीमें वर्ल्ड कप में तीन बार आमने-सामने हुई हैं। ये तीनों मुकाबले 2009, 2013 और 2017 में खेले गए थे। तीनों मैच में टीम इंडिया को जीत मिली थी।
प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (कप्तान), ऋचा घोष, स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड
वनडे में 11वीं बार आमने सामने हुई दोनों टीमें
दोनों टीमों ने वनडे में 10 मुकाबले खेले हैं और सभी मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया है। पिछले 10 में से 9 वनडे में भारत ने जीत मिताली राज की कप्तानी में ही दर्ज की है। मिताली राज पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी टीम इंडिया की कप्तान है।
पाक के खिलाफ खूब चलता मिताली का बल्ला
भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 वनडे मैचों में 52.40 की औसत से 262 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 पारियों में 1 शतक और एक अर्धशतक लगाया है। वर्ल्ड कप में भी मिताली से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। इस टूर्नामेंट के 31 मैचों में मिताली ने 54.23 की औसत से 1139 रन बनाए हैं।
हरमनप्रीत शानदार फॉर्म में
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारत के लिए अच्छी खबर ये है कि हरमनप्रीत कौर फॉर्म में वापस लौट आई हैं। वो संभवत: नंबर 4 चार पर बैटिंग करती दिखेंगी। इसी ऑर्डर पर खेलते हुए उन्होंने वार्म अप मैच में शतक भी जड़ा था। हरमनप्रीत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 114 गेंदों पर 103 रन बनाए थे।
पाकिस्तान टीम देगी टक्कर
पाकिस्तान टीम की बात करें तो बिस्माह मारूफ की कप्तानी वाली टीम वार्मअप मैचों में मिली लगातार दो जीतों के साथ आत्मविश्वास से भरपूर है। पाकिस्तान भी अपनी चिरप्रतिद्वंदी टीम भारत को हारने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएगी और अपनी बेस्ट इलेवन मैदान पर उतारेगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.