भारत-पाक मैच का आखिरी ओवर, हर बॉल सांस रुकी: विराट मैजिक, ए नो-दो बाइड से 9 गेंद का हुआ एक ओवर; दो बार मैच रुका
- Hindi News
- Sports
- Virat Magic, A No two Bye Off 9 Balls In An Over; Match Stopped Twice
स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
विराट कोहली ने फिर साबित कर दिया कि उन्हें मॉडर्न क्रिकेट का किंग क्यों कहा जाता है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को उनके जादू के आगे पाकिस्तान नतमस्तक हो गया। उन्होंने 53 गेंद पर 82 रन की पारी खेली।
उनकी बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने ऐसा मुकाबला अपने नाम कर लिया जिसके आखिरी आधे घंटे में जीत की उम्मीद न के बराबर बची थी। विराट के चमत्कार की बदौलत भारत ने आखिरी 18 बॉल पर 18 रन बनाए। विराट नॉट आउट रहे। अंतिम ओवर में तो हर बॉल के बाद फैंस की सांसें थम रही थी। चलिए इस ओवर के पूरे रोमांच फिर से जीते हैं…
आखिरी ओवर का रोमांच, जब 16 रन चाहिए थे…
19.1: नवाज की पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या आउट हो गए।
19.2: कार्तिक आए और उन्होंने एक रन दिया। स्ट्राइक कोहली के पास आ गई।
19.3: नवाज ने कोहली को गेंद फेंकी और कोहली ने शॉट के बाद एक रन को दो रन में बदल दिया।
19.4: नवाज ने गेंद फेंकी और कोहली ने डीप स्क्वायर लेग में सिक्स मार दिया। कमर से ऊपर होने की वजह से गेंद नो बॉल हो गई।
19.4: इसके बाद नवाज ने फिर एक वाइड बॉल फेंक दी और फ्री हिट बरकार रही।
19.4: कोहली बोल्ड हो गए, लेकिन फ्री हिट होने की वजह से वो आउट नहीं हुए। दौड़कर 3 रन और बटोर लिए।
19.5: दिनेश कार्तिक स्वीप खेलने के प्रयास में स्टंप हो गए।
19.6: नवाज ने वाइड बॉल डाली और स्कोर बराबर हो गया।
19.6: अश्विन स्ट्राइक पर थे और उन्होंने नवाज की गेंद को मिड ऑफ पर खेलकर मैच जिता दिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.