भारत-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट: बांग्लादेश ने गंवाया दूसरा विकेट, शान्तो के बाद मोमिनुल भी आउट; स्कोर 39/2
- Hindi News
- Sports
- India Vs Bangladesh 2nd Test Day 3 LIVE Score Update; KL Rahul Rishabh Pant Shreyas Iyer | Indian Ban Test
मीरपुर9 मिनट पहले
भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। मीरपुर में दिन के पहले सेशन में बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 39 रन बना लिए हैं। शाकिब अल हसन और जाकिर हसन क्रीज पर हैं।
मोमिनुल हक और नजमुल हसन शान्तो 5-5 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिले।
भारत की पहली पारी 314 रन पर समाप्त हुई। उससे पहले बांग्लादेशी टीम ने पहली पारी में 227 रन बनाए थे।
भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट का स्कोर देखने के लिए क्लिक करें
दूसरी पारी में ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट
- पहला : नजमुल हसन शान्तो को अश्विन ने LBW कर दिया।
- दूसरा : 13वें ओवर में सिराज की गेंद मोमिनुल हक के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पंत के दस्तानों में चली गई।
दूसरे दिन भारतीय टीम को 80 रन की बढ़त
दूसरे की शुरुआत भारतीय ओपनर केएल राहुल और शुभमन गिल ने की। टीम अपनी पहली पारी में 314 रन बनाए। उसकी ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 87 रन बनाकर आउट हुए। दिन का खेल समाप्त होते-होते बांग्लादेश ने बगैर विकेट गंवाए 7 रन बना लिए थे।
ऐसे गिरे भारत के विकेट
- पहला: इस्लाम की बॉल केएल राहुल के पैड पर लगी। पहले तो अंपायर ने नॉटआउट दिया। ऐसे में बांग्लादेशी टीम ने रिव्यू लिया।
- दूसरा : गिल तैजुल की सीधी बॉल पर स्वीप शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन मिस कर गए और पैड पर लगी।
- तीसरा : पुजारा सीधी बॉल को डिफेंस करना चाह रहे थे, लेकिन शॉर्ट लेग में मोमिनुल हक ने शानदार कैच लिया।
- चौथा : लेंथ बॉल कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई।
- पांचवां : पंत मेहदी हसन मिराज की गेंद पर विकेट के पीछे नुरुल अहमद के हाथों कैच आउट हुए।
- छठा : अक्षर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन मिड विकेट बाउंड्री पर शान्तो ने कैच किए।
- सातवां : शाकिब अल हसन ने श्रेयस अय्यर को LBW कर दिया।
- आठवां : अय्यर के बाद अश्विन भी शाकिब की बॉल पर LBW हुए।
- नौवां : उमेश यादव को तैजुल इस्लाम ने लिटन दास के हाथों कैच कराया।
- दसवां : सिराज आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें शाकिब ने नुरुल अहमद के हाथों कैच कराया।
पहले दिन भारत रहा था हावी
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, लेकिन दिन के तीसरे ही सेशन में टीम ने 227 रन बनाकर अपने सभी विकेट गंवा दिए। मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी नहीं जड़ सका। मुश्फिकुर रहीम ने 26, लिटन दास ने 24 और ओपनर नजमुल हसन शान्तो ने 24 रन बनाए।
भारत के लिए अनुभवी उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने 4-4 विकेट लिए। वहीं, 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट को भी 2 सफलताएं मिलीं। उन्होंने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उनादकट को पहले टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव की जगह टीम में शामिल किया गया।
यहां देखिए कैसे गिरे बांग्लादेश के विकेट….
- पहला: 15वें ओवर में जाकिर हसन उनादकट की बॉल पर कट करना चाहते थे। उन्हें केएल राहुल ने स्लिप में कैच कराया।
- दूसरा : शान्तो को अश्विन ने LBW कराया।
- तीसरा : कप्तान शाकिब अल हसन को उमेश यादव ने मिड ऑफ पर पुजारा के हाथों कैच कराया।
- चौथा : रहीम को उनादकट ने ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया।
- पांचवां : लिटन दास अश्विन की गेंद पर राहुल को कैच दे बैठे।
- छठा : उमेश यादव को दूसरा विकेट मिला। ऑफ स्टंप के पास की लेंथ बॉल बल्ले को चूमती हुई पंत के दस्तानों में जा पहुंची।
- सातवां : 69वें ओवर में नुरुल हसन को उमेश यादव ने LBW किया।
- आठवां : उमेश यादव ने 73वें ओवर में तस्कीन अहमद को मोहम्मद सिराज के हाथों पॉइंट में कैच कराया। यादव को चौथा विकेट मिला।
- नौवां : मोमिनुल हक 84 रन बनाकर आउट हुए। 74वें ओवर में अश्विन ने उन्हें विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराया।
- दसवां : 74वें ओवर में अश्विन ने खालिद अहमद को शून्य के स्कोर पर उनादकट के हाथों कैच कराया। उमेश के बाद अश्विन को भी चौथा विकेट मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश: जाकिर हसन, नजमुल हसन शान्तो, मोमिनुल हक, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, खालेद अहमद और तस्कीन अहमद।
WTC पाॅइंट टेबल के टॉप-2 में भारत
दोनों देशों के बीच इससे पहले अब तक 4 बार 2 टेस्ट की सीरीज खेली गई। 3 बार भारत ने क्लीन स्वीप किया और एक बार 1-0 से सीरीज जीती। अभी 5वीं सीरीज जारी है। टीम इंडिया यदि यह मुकाबला जीत लेती है तो बांग्लादेश पर चौथी बार क्लीन स्वीप कर लेगी।
मैच जीतने पर WTC के पॉइंट्स टेबल में भारत के 58.92% पॉइंट्स हो जाएंगे। टीम इंडिया अभी दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया 76.92% पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है। 54.54% पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर है। यहां देखें WTC का पॉइंट्स टेबल…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.