स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 9 जनवरी को नागपुर में है। टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने टीम का वीडियो जारी किया। इसमें ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स ने बताया की यह सीरीज उनके लिए कितनी अहम है।
स्टीव स्मिथ बोले कि, भारत को घर में हराना इंग्लैंड में एशेज जीतने से भी ज्यादा बड़ा है। वही, टीम के ओपनर डेविड वार्नर ने कहा – दुनिया के बेस्ट स्पिनर्स के सामने खेलना चुनौतीपूर्ण होगा।
यह सीरीज खास होगी – स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा कि, भारत में टेस्ट सीरीज खेलना हमारे लिए बहुत खास होगा। भारत की परिस्थितियां हमारे घर के मुकाबले बिलकुल अलग होती है। यह सीरीज हमेशा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए बड़ी और महत्वपूर्ण होती है। भारतीय टीम भी मजबूत है।
स्टार्क ने आगे कहा – एक तरफ आपके पास पूरी एशेज का इतिहास है जहां आपने इंग्लैंड को उनके घर में हराया, और एक तरफ भारत के घर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी। जहां आप एक बार ही जीते है।
ऑस्ट्रेलिया को 19 साल से सीरीज जीत का इंतजार
भारत 2004 से घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2004 में 4 मैचों की सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था। एक मैच ड्रॉ रहा था। इसके बाद से ऑस्ट्रेलियन टीम भारत में लगातार क्लीन स्वीप होने लगी। यहां तक कि 2004 के बाद उन्हें भारत में एकमात्र जीत भी 2017 में मिली, लेकिन तब भी उन्हें 2-1 से सीरीज हार झेलनी पड़ी थी।
भारत से 4 टेस्ट खेलेगा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ घर में 4 टेस्ट और 3 वनडे खेलने हैं। 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट शुरू होगा। फिर 17 फरवरी को दिल्ली में दूसरा, एक मार्च को धर्मशाला में तीसरा और 9 मार्च को अहमदाबाद में चौथा टेस्ट खेला जाएगा
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.