भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में टूटे कई रिकॉर्ड: कोहली 500वें इंटरनेशनल मैच में सेंचुरी जमाने वाले इकलौते क्रिकेटर, दुनिया के टॉप-5 स्कोरर भी बने
पोर्ट ऑफ स्पेन3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत-वेस्टइंडीज का 100वां टेस्ट रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा। इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड टूटे। सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 500वां इंटरनेशनल मैच खेल रहे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने तोड़े। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी कुछ रिकॉर्ड अपने नाम किए।
कोहली 500वें मुकाबले में सेंचुरी जमाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने। वे दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज भी बने। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट में सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी की।
इस स्टोरी में ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड देखेंगे, जो भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट के दौरान टूटें हैं…
1. कोहली 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक जमाने वाले पहले क्रिकेटर
कोहली करियर के 500वें मैच में शतक जमाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेट बने। उन्होंने 121 रन की पारी खेली। इतना ही नहीं, कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बने। उनसे पहले अब तक 9 खिलाड़ी 500 या इससे ज्यादा मैच खेल चुके हैं, लेकिन कोई भी अपने 500वें मैच में अर्धशतक भी नहीं लगा सका था। कोहली से पहले कुमार संगाकारा ने 500वें मैच में सबसे ज्यादा 48 रन बनाए थे। श्रीलंकाई बल्लेबाज ने मार्च 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में यह पारी खेली थी।
2. 500 मैच में सबसे ज्यादा सेंचुरी, सचिन को पीछे छोड़ा
कोहली 500 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने दिग्गज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने करियर का 76वां शतक जमाया। सचिन तेंदुलकर ने 500 मैच तक 75 शतक लगाए थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (100 शतक) ने ही लगाए हैं। इसके लिए उन्होंने 664 इंटरनेशनल मैच खेले।
3. इंटरनेशनल क्रिकेट के टॉप-5 स्कोरर में शामिल हुए विराट
इस टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली 87 रन पर नाबाद लौटे थे। इस दिन कोहली ने 25,548वां रन बनाया। वे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स में 5वें नंबर पर आ गए थे। कोहली ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस को पीछे छोड़ा था। कैलिस के नाम 519 मैच में 25,534 रन हैं।
कोहली से आगे चौथे नंबर पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं, उनके नाम 652 मैच में 25,957 रन हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है, उन्होंने 34,357 रन बनाए हैं।
4. रोहित सबसे तेज 2 हजार टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय ओपनर
पहली पारी में रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर 2 हजार रन पूरे किए। वे 40 पारियों में ही इस मुकाम तक पहुंचे। वे सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले भारतीय ओपनर्स में रोहित ने राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी पर आ गए। दोनों ही बैटर्स ने 40-40 पारियों में ओपनिंग करते हुए 2000 रन पूरे किए थे।
5. 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 10वें खिलाड़ी बने कोहली
भारत के बैटर विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच शुरू होते ही अनोखा मुकाम हासिल किया। वह तीनों फॉर्मेट मिलाकर 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बने। कोहली ने 111 टेस्ट के अलावा 274 वनडे और 115 टी-20 भी खेले हैं। विराट से पहले 6 बैटर्स और 3 ऑलराउडंर्स ही 500 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल सके।
6. वेस्टइंडीज के खिलाफ 12वां शतक लगाया, कैलिस की बराबरी की
वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जमाने के मामले में भी विराट कोहली ने रिकॉर्ड बनाया। विराट ने विंडीज के खिलाफ 12वां इंटरनेशनल शतक लगाया और साउथ अफ्रीका के लीजेंडरी ऑलराउंडर जैक कैलिस की बराबरी की। इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक लगाए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.