- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs England Manchester Test LIVE Score Update; Rohit Sharma Shardul Thakur Virat Kohli | IND ENG 5th Test Day 1 Latest News And Update
मैनचेस्टर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय उप-कप्तान अजिंक्य रहाण�
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला आज से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा। ओवल टेस्ट 157 रन से जीतकर भारतीय टीम ने इंग्लैंड को न सिर्फ मुंहतोड़ जवाब दिया बल्कि सीरीज में 2-1 की अहम बढ़त भी बनाई।
चौथी बार सीरीज जीतने का मौका
भारतीय टीम के पास इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का यह सबसे बढ़िया मौका है। मैनचेस्टर टेस्ट अगर ड्रॉ रहा या टीम इंडिया जीतने सफल रही तो साल 2007 के बाद भारत इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल करेगा। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को उसीके घर में 1971 में तीन मैचों की सीरीज 1-0, 1986 में तीन मैचों की सीरीज 2-0 और 2007 में भी तीन मैचों की सीरीज 1-0 से हराया था।
पहले दिन छाए रहेंगे बादल
मैनचेस्टर में पहले दिन के खेल के दौरान बारिश के 50% आसार है। खासतौर पर सुबह के वक्त बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पहले दो दिन बारिश की चेतावनी दी है जो 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम के लिए खुशी की बात है। विराट कोहली अगर सीरीज जीत लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया (2018-19) और इंग्लैंड (2021) में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।
रहाणे का बाहर होना तय
अंतिम टेस्ट में भारतीय उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी देखने को मिल सकती है। सीरीज के पहले चार मैचों में रहाणे ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया है। 7 पारियों में उनके बल्ले से 15.57 की साधारण सी औसत के साथ केवल 109 रन देखने को मिले हैं। ओवल में रहाणे के बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव किया गया था, लेकिन दोनों पारियों में वह 14 रन ही जोड़ सके। आखिरी टेस्ट में उनके स्थान पर हनुमा विहारी को मौका दिया जा सकता है। हालांकि, इस बार रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन का टिकट मिलेगा या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार है।
इंग्लैंड ने पिछले 10 में से जीते 8 मैच
मेजबान इंग्लैंड के लिए ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर का मैदान हमेशा से काफी लकी रहा है। टीम ने यहां खेले पिछले 10 टेस्ट मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है और सिर्फ एक में टीम को हार मिली है, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ है।
रोहित-राहुल ने किया कमाल
अभी तक टेस्ट सीरीज में भारतीय ओपनर्स ने कमाल का खेल दिखाया है। 4 टेस्ट की आठ पारियों में रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की जोड़ी ने 421 रन जोड़े हैं। मैनचेस्टर में भी टीम मैनेजमेंट को इस जोड़ी से ऐसी ही दमदार शुरुआत की आस रहेगी।
दोनों टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव , केएल राहुल, रिधिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, शार्दूल ठाकुर।
इंग्लैंड : जो रूट (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मालन, ओली पोप, मोइन अली, क्रिस वोक्स, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, जैक लीच, क्रेग ओवरटन, डेनियल लॉरेंस , सैम करन।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.