भारत vs श्रीलंका मोहाली टेस्ट: आज से होगी टेस्ट में रोहित की कप्तानी की शुरुआत, कोहली खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट मैच
मोहाली10 मिनट पहले
भारत और श्रीलंका के बीच आज से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला मोहाली के PCA स्टेडियम में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया को जीत का फेवरेट माना जा रहा है। वहीं, रोहित शर्मा टेस्ट में कप्तानी की शुरुआत भी करने जा रहे हैं।
कोहली का 100वां टेस्ट
मोहाली टेस्ट पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का 100वां टेस्ट होने वाला है। 100 टेस्ट खेलने वाले कोहली दुनिया के 71वें और भारत के 12वें खिलाड़ी बनेंगे। कोहली चाहेंगे कि पिछले ढाई साल और 70 पारियों से चला आ रहा शतक का सूखा अपने 100वें टेस्ट में खत्म करें। विराट अब तक वनडे में 43 और टेस्ट में 27 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने आखिरी बार शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था।
आज से होगी रोहित युग की शुरुआत
बतौर टेस्ट कैप्टन रोहित शर्मा की ये पहली सीरीज होने वाली है। रोहित भारत के 35वें टेस्ट कप्तान होंगे। लिमिटेड ओवर में फुलटाइम कैप्टन बनने के बाद रोहित शर्मा ने 12 मैचों की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने एक भी मैच नहीं गंवाया है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में चुनौतियां काफी अलग होगी। पिछले साल इंग्लैंड दौरे के बाद से रोहित ने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है, वह 6 महीने के बाद इस फॉर्मेट में वापसी करेंगे।
मोहाली टेस्ट में भारत की ओपनिंग की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल संभालते नजर आएंगे। पिछले साल इंग्लैंड दौरे के बाद से रोहित ने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है, वह 6 महीने के बाद इस फॉर्मेट में वापसी करेंगे। वहीं, मयंक के लिए साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज कुछ खास नहीं रही थी। 3 मैचों में उन्होंने 22.50 की औसत से केवल 135 रन बनाए थे। इस सीरीज में वह भी फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे।
नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा की जगह शुभमन गिल को खेलते देखा जा सकता है। वहीं, रहाणे की जगह अय्यर और हनुमा विहारी में किसी एक को मौका मिल सकता है।
श्रीलंका को दिखाना होगा दम
टी-20 सीरीज में खराब प्रदर्शन करने वाली श्रीलंकाई टीम से टेस्ट में अच्छे परफॉरमेंस की उम्मीद रहेगी। टीम में एंजेलो मैथ्यूज, दिमुथ करुणारत्ने, लाहिरू थिरिमाने जैसे खिलाड़ी है, जो इस फॉर्मेट के दिग्गज है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.