भारत Vs श्रीलंका मोहाली टेस्ट LIVE: फॉलोऑन टालने के लिए 267 रन पीछे है श्रीलंका, आज अश्विन की नजर कपिल देव के रिकॉर्ड पर
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Sri Lanka Still 267 Runs Behind Postponing Follow on, Ashwin Eyes Kapil Dev’s Record On Third Day
मोहालीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है। अपनी पहली पारी 574/8 के स्कोर पर घोषित करने बाद भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक श्रीलंका के चार विकेट गिरा दिए थे। मेहमान टीम का स्कोर 108/4 है। श्रीलंका को फॉलोऑन टालने के लिए अब भी 267 रनों की जरूरत है। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने दो और रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले रवींद्र जडेजा ने करियर का दूसरा शतक जमाते हुए नाबाद 175 रन की पारी खेली। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (61) के साथ सातवें विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की। इन दोनों से पहले ऋषभ पंत ने 96 और हनुमा विहारी ने 58 रनों की पारी खेली थी।
श्रीलंका ने गंवाए 4 विकेट
भारत का 574/8 के जवाब में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए दिमुथ करुणारत्ने और लाहिरू थिरिमाने ने 48 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को अश्विन ने थिरिमाने (17) को LBW आउट कर तोड़ा। अश्विन को ये विकेट कैरम बॉल पर मिला। हालांकि, थिरिमाने ने अंपायर के फैसले के खिलाफ जाते हुए DRS लिया, लेकिन वह भी उनके काम नहीं आया। रीप्ले में नजर आया कि गेंद स्टंप की लाइन पर थी और सीधा पैड पर लगी थी।
भारत को दूसरी सफलता रवींद्र जडेजा ने दिमुथ करुणारत्ने (28) को LBW आउट कर दिलाई। तीसरी सफलता भारत को जसप्रीत बुमराह ने पूर्व श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (22) को आउट कर दिलाई। मैथ्यूज भी LBW आउट हुए। धनंजय डी सिल्वा (1) को अश्विन ने आउट कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया।
अश्विन के पास बड़ा मौका
ऑफ स्पिनर आर अश्विन के पास श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन कपिल देव का 434 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। वह कपिल देव के रिकॉर्ड से 3 विकेट पीछे हैं। अश्विन ने दूसरे दिन श्रीलंका के बल्लेबाज धनंजय डि सिल्वा को आउट करने के साथ ही वह न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली 431 से आगे निकल गए हैं। टेस्ट करियर में अश्विन के 432 हो गए हैं। अब वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 11वें स्थान पर हैं। कपिल देव ने 131 मैचों में 434 विकेट लिए थे।
दोनों टीमें:
IND: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और जयंत यादव।
SL: दिमुथ करुणरत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, पाथुम निसांका, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडों, लसित एमबुलडेनिया और लाहिरू कुमारा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.